Bihar Flood Alert: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफन आई है. गंगा से लेकर कोसी तक कई छोटी-बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके कारण भारी परेशानी लोगों के लिए खड़ी हो गई है. गंगा, बागमती, कोसी, सोन, पुनपुन के साथ कई नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. पटना में गंगा सोन बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दीघा द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है.
फिलहाल तटबंध और सुरक्षा दीवारें सुरक्षित
रिपोर्ट के मुताबिक, कई जगहों पर नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं या उसके करीब हैं. हालांकि, बाढ़ नियंत्रण विभाग की तरफ से फिलहाल सभी तटबंध और सुरक्षा दीवारें सुरक्षित होने की बात कही. पटना के गांधी घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान (48.60 मीटर) से ऊपर 49.87 मीटर पर है. जबकि दीघा घाट पर जलस्तर 51.10 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान (50.45 मीटर) से ऊपर है.
कोसी नदी में उफान डरा रहा
इसके अलावा बक्सर में गंगा का जलस्तर 60.85 मीटर पर है और खतरे के निशान के करीब है. गंगा के अलावा कोसी नदी भी उफान पर है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष दीघा से जारी रिपोर्ट की माने तो, कोसी बराज से लगभग 1.66 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. लगातार हो रही बारिश और नेपाल की पहाड़ियों से आ रहे पानी के कारण नदी का प्रवाह तेज हो गया है. साथ ही कोसी का जलस्तर खगड़िया के बालतारा और कटिहार के कुर्सेला में खतरे के निशान को पार कर गया है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
लेकिन, सभी तटबंध सुरक्षित हैं और तमाम स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. ऐसे में तटीय इलाकों में रह रहे लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि, अगर इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है.
सोन और पुनपुन नदी का भी बढ़ रहा जलस्तर
सोन नदी की बात करें तो कई स्थानों पर जलस्तर स्थिर है, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है. पुनपुन नदी में उफान भी डर पैदा कर रहा. दरअसल, श्रीपालपुर (पटना) में इसका जलस्तर 51.26 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान (50.60 मीटर) से ऊपर है. लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है.

