मुख्य बातें
दीघा विधानसभा: फॉर्म 17 सी के आधार पर वोटिंग प्रतिशत को समझ रहे वोट की गणित
Bihar Election Result: दीघा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने बताया कि वोटिंग खत्म होने के बाद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के मंडल अध्यक्ष, प्रभारी और कार्यकताओं के साथ बैठक का दौर देर शाम तक जारी रहा है. उन्होंने बताया कि फॉर्म 17 सी के आधार पर वोटिंग प्रशित को समझ कर अपने पक्ष में पड़ने वाले वोट की गणित को समझा जा रहा है. इसके साथ ही जिस इलाके से वोटिंग प्रतिशत कम हुई वहां के प्रभारी और अध्यक्षों से भी वजह जानने की कोशिश किया है. भाकपा माले की प्रत्याशी दिव्या गौतम ने बताया कि वोटिंग खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की ओर से पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है. इसके साथ ही बूथवार पोलिंग की संख्या के आधार पर ही पार्टी कार्यालय में लोग गुणा-गणित में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि मैंने अपनी ओर से कोई वोटिंग को लेकर कोई जोड़-घटाव नहीं किया है. लोगों से मिल रहे फीडबैक ही मेरे मत का गुणा-गणित है.
बांकीपुर विधानसभा: उम्मीदवार जीत हार की लगाते रहें गणित
Bihar Election Result: बांकीपुर विधानसभा में वोटिंग समाप्त होने के बाद अगले दिन शुक्रवार को सभी प्रत्याशी चुनावी थकान मिटाने के लिए अपने घरों में तो कोई एक्टिव होकर पार्टी के कार्यक्रम में शामिल रहें. कई प्रत्याशी समर्थकों को घर पर बुला कर जीत-हार का गणित लगाते रहे. प्रत्याशियों का पूरा दिन वोटों के आकलन में गुजरा. बांकीपुर के वर्तमान विधायक नितिन नवीन पार्टी के कार्यों में व्यस्त रहें. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वंदेभारत राष्ट्र गीत के 150 साल पूरा होने पर पार्टी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद बांकीपुर विधानसभा में जिन कार्यकर्ताओं मिल नहीं पाएं उनके घर जाकर मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर बांकीपुर के अन्य प्रत्याशी भी अपने समर्थकों को भी घर पर बुलाया और वोटों का गुणा-भाग करते रहे. कई प्रत्याशी हालांकि दोपहर में मंदिर में भगवान का आशीर्वाद भी लिया, फिर सीधे घर आ गये. घर पर रहने के साथ ही वह पूरे दिन फोन पर व्यस्त रहे, कार्यकर्ताओं, पोलिंग एजेंट से रूझान का इंतजार करते रहें. जीत का गुणा-भाग लगाते रहे. वहीं, राजद उम्मीदवार रेखा गुप्ता से प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो सका.
पटना साहिब : भाजपा का गढ़ रहेगा बरकरार रहेगा या होगा बदलाव
Bihar Election Result: मतदान के बाद पटना साहिब में चर्चा है कि भाजपा का गढ़ इस बार बरकरार रहेगा या बदलाव दिखेगा. लोग वोट प्रतिशत और संभावित जीत के अंतर पर अनुमान लगा रहे हैं. एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा का कहना है कि जनता ने दायित्व सौंपा तो वो हर घर में संचालित होने वाले लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ाना देने के लिए उद्योग धंधे के पुनरुस्थापन की दिशा में कार्य करायेंगे. महागठबंधन समर्पित कांग्रेस प्रत्याशी शशांत शेखर का कहना है कि जनता ने सेवा का मौका दिया तो सेवक बन कर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य होगा. एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रत्नेश कुमार ने शुक्रवार की शुरुआत पूजा-पाठ से की. उन्होंने पिता धर्मदास महतो व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और पत्नी के हाथों बने नाश्ते के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां गृह मंत्री अमित शाह से मिले. लौटकर समर्थकों संग मतगणना की तैयारी पर चर्चा की. महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी शशांत शेखर ने मसूरगंज स्थित आवास पर सुकून से सुबह बिताई. पत्नी के हाथों की चाय पी और पिता संग मतगणना की तैयारी पर चर्चा की. फिर पार्टी निर्देश पर औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा में प्रचार को रवाना हुए.
फुलवारी विधानसभा: क्षेत्र का फीडबैक, मटन चावल का भोज
Bihar Election Result: विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त होने के अगले दिन फुलवारी शरीफ में सियासत के रंग बदले नजर आए. थकी आंखों में राहत थी और दिमाग में नतीजों का गणित. जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने सुबह अपनी स्वर्गीय पत्नी अलका रजक के जन्मदिन पर उनकी तस्वीर के सामने दीप जलाया और चुपचाप श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथवार फीडबैक लिया और किसी से पूछा—“सब ठीक रहा न? अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में कैसा रहा मतदान?” जवाब मिला—“भैया, पूरा पंचायत आपके साथ है, वोट अच्छा पड़ा है. वहीं माले प्रत्याशी गोपाल रविदास ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर मतदान रिपोर्ट की समीक्षा की और दावा किया कि “इस बार जीत का अंतर 20 से 25 हजार रहेगा.” समीक्षा के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए मटन-चावल का भोज रखा. बाजारों, चाय-पान की दुकानों और चौक-चौराहों पर दिनभर सियासी चर्चा जारी रही. यह भी चर्चा रही कि सट्टा बाजार में सबसे अधिक दांव श्याम रजक पर लगे. अब सबकी निगाहें मतगणना के दिन पर टिकी हैं.
दानापुर विधानसभा : चुनाव के बाद प्रत्याशी कर रहे जीत-हार की चर्चा
Bihar Election Result: दानापुर विधानसभा चुनाव की आपाधापी, प्रचार कार्य में मशगूल जीवन से बाहर निकले प्रत्याशी को अब थोड़ी राहत मिली. दानापुर विधानसभा क्षेत्र के कई प्रत्याशी मतदान के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह तरोताजा व चैन में दिखे. प्रतिदिन की तरह दिनचर्या पूरी की. दानापुर विस के एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव सुबह 5 बजे ही तैयार होकर पूजा-अर्चना करने के बाद करबिगहिया स्थित फ्लैट पर समर्थकों के साथ चुनावी विश्लेषण व चर्चा करते देखे गये. श्री यादव ने दावा किया कि दानापुर विधानसभा में उन्हें सभी वर्ग का भरपूर प्यार मिला है. नतीजा 14 नवंबर को देखने को मिल जायेगा. राजद से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव फिलहाल जेल में बंद है. उनके पत्नी रिंकू देवी , पुत्री श्वेता सिंघानिया व भाई टिंकू कुमार यादव ने मतदान के दूसरे दिन शुक्रवार को पूजा-अर्चना करने के बाद कोथवां स्थित कार्यालय परिसर में पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ मतदान गतिविधियों की बूथवार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा कर जनता का चुनाव में अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ है.
फतुहा विधानसभा: एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवारों ने किये जीत के दावे
Bihar Election Result: फतुहा विधानसभा में प्रथम चरण के चुनाव समाप्ति के बाद राजद प्रत्याशी डॉ रामनंद यादव व एनडीए प्रत्याशी रूपा कुमारी, लोजपा (रामविलास )अपने-अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं. दोनों प्रत्याशियों के घरों पर समर्थकों को भीड़ जुटी है और दोनों अपनी जीत का अलग-अलग आंकड़ा पेश कर रहे हैं. एक ओर एनडीए प्रत्याशी राजपूत, पासवान, कुर्मी जाति के साथ अति पिछड़ा जाति को अपने पक्ष में मतदान का दावा कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन प्रत्याशी रामनंद यादव का दावा है कि मैंने अपने फतुहा विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और फतुहा का सर्वांगीण विकास किया है. शुक्रवार की सुबह से चौक-चौराहों पर इन पार्टिंयों के समर्थक अपने प्रत्याशी का जीत का दावा करते दिखे. कोई जाति के आधार पर तो कोई पार्टी के आधार पर जीत का दावा कर रहे हैं.
बख्तियारपुर विधानसभा: ऊंट किस करवट बैठेगा, अभी कहना मुश्किल
Bihar Election Result: बख्तियारपुर में मुख्य मुकाबला आरजेडी के अनिरुद्ध यादव व एनडीए प्रत्याशीअरुण कुमार के बीच बताया जाता है. चुनाव के बाद दोनों प्रत्याशियों के जीत के अपने – अपने दावे हैं. आरजेडी समर्थकों ने जहां बड़े अंतर से जीत का दावा किया है, वही एनडीए समर्थक भी अपनी जीत को सुनिश्चित बतला रहे हैं. चुनाव के दूसरे दिन यानि कि शुक्रवार को दोनों उम्मीदवार बूथ स्तर पर अपने – अपने वोटों का विश्लेषण करते रहे. जिसके आधार पर दोनों अपनी – अपनी जीत का दावा कर रहे है. हालांकि किसका विश्लेषण सटीक होगा और किसका गलत, यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन इतना स्पष्ट है कि जीत जिस किसी का भी हीं, हार – जीत का अंतर बहुत हीं कम रहने का अनुमान है.
मसौढ़ी विधानसभा : पूरे दिन समर्थकों से घिरे रहे प्रत्याशी
Bihar Election Result: प्रथम चरण के मतदान के बाद अगले दिन शुक्रवार को प्रमुख दलों के प्रत्याशी सुबह से ही समर्थकों से घिरे रहे और मतदान का रूझान क्या रहा, इसकी जानकारी लेने में व्यस्त रहे. मसौढ़ी विधानसभा से प्रमुख उम्मीदवारों में राजद के निवर्तमान विधायक रेखा पासवान व जदयू के अरूण मांझी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है.दोनों अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी व क्षेत्र मे पड़े वोट को आधार मानकर जीत-हार का गुणा भाग कर रहे हैं. मतदान के अगले दिन रेखा देवी धनरूआ स्थित पभेड़ा अपने घर पर ही रही. वहीं अरूण मांझी पटना स्थित घर से सुबह ही मसौढ़ी पहुंच गये और मसौढ़ी के पश्चिमी इलाका देवरिया व भगवानगंज समेत अन्य गांव मे गये और समर्थकों से मिले. बातचीत के क्रम में रेखा देवी व अरूण मांझी ने क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार जताया.
कुम्हरार विधानसभा : किसी ने एंटी इनकंबंसी को बताया जीत का आधार
Bihar Election Result: कुम्हरार विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ इंद्रदीप चंद्रवंशी ने भाजपा के प्रति जबर्दस्त एंटी इनकंबंसी को चुनाव में अपनी विजय का प्रमुख आधार बताते हुए दावा किया कि कंकड़बाग जैसे भाजपा के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्राें का इवीएम भी जब खुलेगा तो भाजपा को झटका लगेगा और वहां भी उनको अधिक वोट मिलेगा. वही भाजपा नेता और एनडीए के प्रत्याशी संजय कुमार ने भाजपा के प्रति किसी भी तरह के एंटी इनकंबंसी होने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि कंकड़बाग के एक भी बूथ से उनके विरोधी लीड नहीं करेंगे और वो अच्छी मार्जिन से जीतेंगे. भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश कार्यालय में अमित शाह के साथ सुबह 10 बजे से वंदे मातरम मीटिंग में शामिल था. उसके बाद भी पूरे दिन वही रहा और साथी कार्यकर्ताओं से मिलता रहा और अगले चरण के चुनाव को ध्यान में रख कर संगठन के कायों में लगा रहा. हर वर्ग, हर क्षेत्र और जाति का वोट मुझे मिलेगा और जीतने के बाद क्षेत्र के सब लोगों के बीच उनके बेटा और भाई की तरह रहूंगा.
Also Read: Bihar Election Result: बिहार में रिकार्ड वोटिंग, 25 वर्षों बाद हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

