13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 Voting: बिहार में 25 साल बाद रिकार्ड वोटिंग, फर्स्ट फेज में 64.46% मतदान, जानें जिलेवार मत प्रतिशत

Bihar Election Voting Percentage: बिहार में पहले चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि राज्य में लगभग 64.46% मतदान हुआ है.

Bihar Election Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. मतदान समाप्त होने के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पत्रकारों को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.46% मतदान हुआ है. पिछले 25 साल में यह पहला मौका है, जब 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. इससे पहले बिहार के इतिहास में ऐसा 3 ही बार (1990, 1995 और साल 2000 में) हुआ है, जब वोटिंग का आंकड़ा 60 प्रतिशत के पार पहुंचा हैं. गुरुवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक पूरी हो गयी.

Bihar Election Voting Percentage: बेगूसराय में सबसे अधिक वोटिंग, शेखपुरा में कम

गुरुवार की सुबह 11 बजे मतदान प्रतिशत बढ़कर 27.65 प्रतिशत पर पहुंच गया, जिसमें बेगूसराय में सबसे अधिक 30.37% और पटना में सबसे कम 23.71% मतदान दर्ज किया गया . दोपहर 01 बजे तक, मतदान प्रतिशत बढ़कर 42.31% हो गया, जिसमें गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 46.73% मतदान हुआ और पटना में सबसे कम 37.72% मतदान हुआ. वहीं दोपहर 3 बजे मतदान प्रतिशत बढ़कर 53.77% हो गया. इस समय बेगूसराय में सबसे अधिक 59.82% और पटना में सबसे कम 48.69% मतदान हुआ था. शाम पांच बजे तक बिहार में कुल 60.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक बेगूसराय में 67.32% और सबसे कम शेखपुरा में 52.36% मतदान हुआ है.

बिहार राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने दी जानकरी

बिहार राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि पहले चरण में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 8,608 शहरी क्षेत्र और 36,733 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित थे. सभी केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया गया. वोटिंग के दौरान 385 बैलेट यूनिट, 421 कंट्रोल यूनिट और 847 वीवीपैट्स बदले गए, जबकि मॉक पोल के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 159 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट्स बदले गए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि अभी कुछ केंद्रों का डाटा अब तक प्राप्त नहीं हो सका है. फाइनल आंकड़े जल्द ही जारी किए जाएंगे.

शाम पांच बजे तक 1,415 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि मतदान केंद्रों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अब तक 1,415 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह आंकड़ा शाम 5 बजे तक का है. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा द्वारा राजद एमएलसी पर शराब पीने की शिकायत के संबंध में उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई गई, लेकिन राजद नेता के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई.

शाम 05 बजे तक 60.18 प्रतिशत हुआ मतदान

क्रम संख्याजिले का नाममतदान प्रतिशत
1मधेपुरा65.74%
2सहरसा62.65%
3दरभंगा58.38%
4मुजफ्फरपुर65.23%
5गोपालगंज64.96%
6सीवान57.41%
7सारण60.90%
8वैशाली59.45%
9समस्तीपुर66.65%
10बेगूसराय67.32%
11खगड़िया60.65%
12मुंगेर54.90%
13लखीसराय62.76%
14शेखपुरा52.36%
15नालंदा57.58%
16पटना55.02%
17भोजपुर53.24%
18बक्सर55.10%
कुल मतदान60.18%
स्रोत : बिहार निर्वाचन आयोग

दोपहर तीन बजे तक 53.77 प्रतिशत हुआ मतदान

स्रोत : बिहार निर्वाचन आयोग

दोपहर 01 बजे तक 42.31 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

क्रम संख्याजिले का नाममतदान प्रतिशत
1मधेपुरा14.16%
2सहरसा42.20%
3दरभंगा39.35
4मुजफ्फरपुर45.41%
5गोपालगंज46.73%
6सीवान41.20%
7सारण43.06%
8वैशाली42.60%
9समस्तीपुर43.03%
10बेगूसराय46.02%
11खगड़िया42.94%
12मुंगेर41.47%
13लखीसराय46.37%
14शेखपुरा41.23%
15नालंदा41.87%
16पटना37.72%
17भोजपुर41.15%
18बक्सर41.10%
कुल मतदान42.41%
स्रोत : बिहार निर्वाचन आयोग

सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत हुआ मतदान

क्रम संख्याजिले का नाममतदान प्रतिशत
1मधेपुरा28.46%
2सहरसा29.68%
3दरभंगा26.07%
4मुजफ्फरपुर29.66%
5गोपालगंज30.04%
6सीवान27.09%
7सारण28.52%
8वैशाली28.67%
9समस्तीपुर27.92%
10बेगूसराय30.37%
11खगड़िया28.96%
12मुंगेर26.68%
13लखीसराय30.32%
14शेखपुरा26.04%
15नालंदा26.86%
16पटना23.71%
17भोजपुर26.76%
18बक्सर28.02%
कुल मतदान27.65%
स्रोत : बिहार निर्वाचन आयोग

सुबह नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत हुआ मतदान

क्रम संख्याजिले का नाममतदान प्रतिशत
1मधेपुरा13.74%
2सहरसा15.27%
3दरभंगा12.48%
4मुजफ्फरपुर14.38%
5गोपालगंज13.97%
6सीवान13.35%
7सारण13.3
8वैशाली14.30%
9समस्तीपुर12.86%
10बेगूसराय14.60%
11खगड़िया14.15%
12मुंगेर13.37%
13लखीसराय13.39%
14शेखपुरा12.97%
15नालंदा12.45%
16पटना11.22%
17भोजपुर13.11%
18बक्सर13.28%
कुल मतदान13.13%
स्रोत : बिहार निर्वाचन आयोग

Also Read: Bihar Election 2025 : पहले फेज में 64.46 प्रतिशत वोटिंग, सबसे अधिक बेगूसराय तो सबसे कम शेखपुरा में हुआ मतदान

Also Read: Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म, सम्राट बोले- NDA 100 सीटों पर आगे

Also Read: Bihar Election 2025 : क्यूआर कोड दिखा चंदा मांग रही पवन सिंह की पत्नी ज्योति, काराकट से लड़ रही हैं चुनाव

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel