Bihar Election 2025 : शाम के 6 बजते ही बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग खत्म हो गई. पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ. वोटिंग खत्म होते ही बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा दावा किया. उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि इस बार के चुनाव में 2010 वाले नतीजे दोहराए जाएंगे. इसके साथ ही लालू परिवार का कोई भी सदस्य बिहार विधानसभा में नहीं पहुंच पाएगा.
हम 100 सीटों पर आगे
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सम्राट चौधरी ने दावा किया कि पहले फेज की वोटिंग में जिन 121 सीटों पर मतदान हुआ है उसमें से 100 सीटों पर NDA आगे है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्राट ने ये भी दावा किया कि 14 नवंबर को एक बार फिर से NDA की सरकार बनेगी.
आज इन जिलों में हुई वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की जिन 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के कई दिग्गज नेताओं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत 16 मंत्रियों की सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, लोक गायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : बिहार की जिन 121 सीटों पर हो रही वोटिंग 2020 में किसका था कब्जा, जानें पूरा हाल

