मुख्य बातें
Bihar Election 2025: पटना, जूही स्मिता. बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की तैयारियों के बीच पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों ने अपनी कैंपेनिंग को चरम पर पहुंचा दिया है. अब जब प्रचार का वक्त समाप्त होने को है, तो इन महिला प्रत्याशियों ने आखिरी दिन सड़कों पर उतरकर अपनी उम्मीदवारी के लिए जनता से आखिरी अपील की तैयारी कर ली है. सुबह से देर रात तक 12 से 15 घंटे की मेहनत, पैदल कई किलोमीटर चलना और हर घर तक पहुंचने का संकल्प- इन्हीं के बूते महिला उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र में अलग पहचान बना ली है. उनके एजेंडे में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे मुद्दे सबसे ऊपर हैं. साथ ही वे लोगों से अपील कर रही हैं कि वे मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
रेखा कुमारी गुप्ता (राजद), बांकीपुर विधानसभा: मीठापुर से रोड शो कर करेंगी आखिरी अपील
चुनावी बिगुल बजते ही रेखा कुमारी गुप्ता ने बांकीपुर की गलियों को अपने जनसंपर्क अभियान का मैदान बना लिया था. सुबह सात बजे घर से निकलना और तय रूट पर डोर-टू-डोर कैंपेन चलाना उनकी रोजमर्रा की दिनचर्या बन चुकी है. उनका कहना है कि महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात तो होती है, लेकिन अमल नहीं. इस बार हम इसे मुद्दा बनाकर ही नहीं, हल निकालने के लिए मैदान में हैं. रेखा शिक्षा, रोजगार, समानता और महिला सशक्तीकरण को अपना प्रमुख एजेंडा बना रही हैं. आज वे मीठापुर से रोड शो की शुरुआत करेंगी और जनता से आखिरी बार वोट देने की अपील करेंगी.
दिव्या गौतम (माले), दीघा विधानसभा: सुबह पार्कों में बातचीत, दिनभर जनसंपर्क
दीघा की प्रत्याशी दिव्या गौतम ने अपनी कैंपेनिंग को ‘जनसंवाद’ का रूप दिया है. वह रोज सुबह 5:30 बजे क्षेत्र के तीन-चार पार्कों में जाकर हर उम्र के लोगों से मिलती हैं, बातचीत करती हैं और खुद के लिए वोट मांगती हैं. उनकी प्राथमिकताओं में युवाओं को रोजगार, महिला सुरक्षा, सड़क निर्माण और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन है. सोमवार को उन्होंने नकटा दियार क्षेत्र में जाकर वोट की अपील की, जबकि आज मंगलवार को रीजाव नगर से रोड शो कर अपने समर्थन को मजबूत करने की तैयारी में हैं.
रूपा कुमारी (लोजपा रा), फतुहा विधानसभा: जलजमाव से मुक्ति और महिला कॉलेज पर जोर
फतुहा विधानसभा, जहां जातीय समीकरण चुनावी समीकरण तय करते हैं, वहां रूपा कुमारी लगातार जनता से सीधा संवाद कर रही हैं. वह हर सुबह सात बजे से घर-घर जाकर बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं से बातचीत करती हैं और मतदान में भाग लेने की अपील करती हैं. उन्होंने अब तक जगनपुरा, पुनपुन और कोठियापर जैसे क्षेत्रों में कैंपेनिंग पूरी की है. रूपा कहतीं है- जलजमाव से राहत, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और महिला कॉलेज की स्थापना उनकी पहली प्राथमिकताएं हैं. आखिरी दिन वह नगर क्षेत्र में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगी.
रेखा कुमारी (राजद), मसौढ़ी विधानसभा: तीसरी बार मौका देने की अपील में जुटीं विधायक
मसौढ़ी से दो बार की विधायक रेखा कुमारी इस बार भी तीसरी पारी के लिए जनता के बीच हैं. वह रोजाना 12-15 घंटे सड़कों पर चलकर गांव-गांव तक पहुंच रही हैं. उनके वादों में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को हर माह तय आर्थिक सहयोग, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और नये शैक्षणिक संस्थान की स्थापना जैसे ठोस वादे शामिल हैं. रेखा कुमारी जनता से अपील कर रही हैं कि एक बार फिर सेवा का मौका दें.
वीणा देवी (राजद), मोकामा विधानसभा: टाल की समस्या और बेरोजगारी से मुक्ति पर फोकस
मोकामा सीट पर एक बार फिर वीणा देवी और अनंत सिंह परिवार आमने-सामने हैं. वीणा देवी सुबह-सुबह गांवों और कस्बों में निकलकर लोगों से संवाद करती हैं और देर रात तक जनसंपर्क में लगी रहती हैं. उनकी प्राथमिकताओं में मोकामा टाल का स्थायी समाधान, बेरोजगारी का अंत, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना तथा किसानों की समस्याओं का समाधान शामिल है. वे कहती हैं- जनता के भरोसे पर खरा उतरना ही मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. वह मंगलवार को मोटरसाइकिल रैली में शामिल होंगी. यह रैली सुबह आठ बजे मोकामा से रैली गांव और वहां से जलालपुर पंचमहला तक जायेगी.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

