10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव ने जताया युवाओं पर भरोसा, महज 41 सिटिंग विधायकों दिया टिकट

Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव ने इस बार बड़े पैमाने पर सिटिंग विधायकों को बेटिकट दिया है. पार्टी ने कुल 36 सिटिंग विधायकों को बेटिकट कर दिया है. यह संख्या पिछली बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का 25 प्रतिशत है, जबकि कुल विधायकों की संख्या का करीब 40 प्रतिशत है.

Bihar Election 2025 : पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहा है. राजद इस बार 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जो पिछले चुनाव के 144 सीटों के मुकाबले एक सीट कम है. तेजस्वी यादव ने 143 सीटों की सूची में सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश की है. राजद ने पहली बार 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जबकि 18 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. राजद की सूची में इस बार युवाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है. करीब 30 प्रतिशत ऐसे लोगों को पार्टी ने मैदान में उतारा है जो पार्टी की नयी पीढ़ी का प्रतिनिधत्व करते हैं.

24 महिलाओं को दिया टिकट

  1. रेणु कुशवाहा: बिहारीगंज
  2. श्वेता सुमन: मोहनिया
  3. अनीता देवी नोनिया: नोखा
  4. सावित्री देवी: चकाई
  5. चांदनी देवी सिंह: बनियापुर
  6. बैजंती देवी: अतरी
  7. पिंकी चौधरी: रजौली
  8. शिवानी शुक्ला: लाल गंज
  9. करिश्मा राय: परसा
  10. प्रेमा चौधरी: पातेपुर
  11. वीणा देवी: मोकामा
  12. ऐज्या यादव: मोउद्दीननगर
  13. रेखा पासवान: मसौढ़ी
  14. रेखा गुप्ता: बांकीपुर
  15. पूर्णिमा देवी: गोविंदपुर
  16. अनीता देवी महतो: वारसलिगंज
  17. माला पुष्पम: हसनपुर
  18. संध्या रानी कुशवाहा: मधुबन
  19. रितु प्रिया चौधरी: इमामगंज
  20. तनुश्री मांझी: बाराचट्टी
  21. स्मिता पूर्बे गुप्ता: परिहार
  22. बीमा भारती: रुपौली
  23. इशरत परवीन: प्राणपुर
  24. स्वीटी सीमा: कटोरिया

36 सिटिंग विधायक हुए बेटिकट

तेजस्वी यादव ने इस बार बड़े पैमाने पर सिटिंग विधायकों को बेटिकट दिया है. पार्टी ने कुल 36 सिटिंग विधायकों को बेटिकट कर दिया है. यह संख्या पिछली बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का 25 प्रतिशत है, जबकि कुल विधायकों की संख्या का करीब 40 प्रतिशत है. तेजस्वी ने केवल 41 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है और दोबारा उम्मीदवार बनाया है. जहानाबाद से विधायक सुदय यादव की सीट बदली गई है. उन्हें जहानाबाद की जगह कुर्था सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. सबसे बड़ा फेरबदल करते हुए, पार्टी ने तेजप्रताप यादव की जगह माला पुष्पम को उम्मीदवार बनाया है. राजद की यह टिकट वितरण रणनीति आगामी चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के लिए अहम हो सकती है.

18 मुस्लिमों को दिया टिकट

  1. डॉ. फिरोज फातमी: केवटी सीट
  2. यूसुफ सल्लाउद्दीन: सिमरी बख्तियारपुर सीट
  3. इस्राइल मंसूरी: कांटी सीट
  4. ओसामा शाहाब: रघुनाथपुर सीट
  5. अनवरुल हक़ अंसारी: गोरेयाकोठी सीट
  6. अख्तरुल इस्लाम शहीन: समस्तीपुर सीट
  7. डॉ. शमीम अहमद: नरकटिया सीट
  8. फैसल रहमान: ढाका सीट
  9. सैयद अबु दोजाना: सुरसंड सीट
  10. आसिफ अहमद: बेनीपट्टी सीट
  11. शाहनवाज़ आलम: जोकीहाट सीट
  12. सऊद आलम: ठाकुरगंज सीट
  13. मुजाहिद आलम: कोचाधाम सीट
  14. इशरत परवीन: प्राणपुर सीट
  15. शेख़ ज्ञेयाउल हसन: नाथनगर
  16. डॉ. गुलाम शाहिद: रफीगंज
  17. शमशाद आलम: जमुई
  18. अब्दुस सुभान: बैसी सीट

कई विधायक पहले ही बदल चुके थे पाला

राजद के कई विधायक पहले ही पाला बदल चुके थे. पार्टी के आधा दर्जन विधायकों ने फ्लोर टेस्ट के दौरान पाला बदलकर एनडीए का दामन थाम लिया था. इनमें चेतन आनंद, नीलम देवी, प्रहलाद यादव, विभा देवी, संगीता देवी और प्रकाश वीर जैसे नाम प्रमुख हैं. हालांकि राजद ने पाला बदलकर आनेवाले विधायकों को भी उम्मीदवारों की सूची में जगह नहीं दी है. हाल ही में औवेशी को छोड़कर राजद में शामिल हुए 4 विधायकों में से सिर्फ 1 को ही टिकट मिला है. सिर्फ जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम को टिकट मिला है, जो राजद के दिग्गज नेता तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं. कोचाधामन के मोहम्मद इज़हार अस्फी, बायसी के रुकानुद्दीन अहमद और बहादुरगंज के अंज़ार नईमी का टिकट काट दिया गया है.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel