12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: अपने बन रहे जीत के दुश्मन, बिहार की 35 से अधिक सीटों पर बागी बिगाड़ रहे समीकरण

Bihar Election 2025: बिहार की 35 से अधिक ऐसी सीटें है, जहां बागियों के कारण सियासी समीकरण गड़बड़ा गया है. अगर ये बागी मजबूती से चुनाव लड़े और अच्छे-खासे वोट पाने में सफल रहे, तो दोनों गठबंधनों के चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते है.

Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए और महाबंधन न केवल एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, बल्कि वे अपने नेताओं की बगावत से भी जूझ रहे हैं. कहीं ये बागी अपने दलीय प्रत्याशी के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं, तो कहीं अपने सहयोगी दल के उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में निर्दलीय उतर गये हैं. इसके अलावा कहीं-कहीं वे दूसरे छोटे दलों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यही कारण है कि राजद ने दल के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले और पार्ट गतिविधियों में शामिल 37 पदाधिकारियों को पार्ट से निष्कासित कर दिया है, जबकि जदयू ने दो पूर्व मंत्री, चार विधायक, तीन विधान पार्षद सहित 16 नेताओं को पार्ट से निकाल दिया है.

राजद

सीट- पार्टी उम्मीदवार- बागी उम्मीदवार

परिहार- स्मिता पूर्व – रितु जायसवाल (निर्दलीय)
गोविंदपुर- पूर्णिमा यादव- मो कामरान (निर्दलीय)
महनार- इ. रवीद कुमार सिंह- संजय राय (निर्दलीय)
चेरिया बरियापुर- सुशील कुमार- रामसखा महतो (निर्दलीय)
संदेश- दीपू सिंह -मुकेश सिंह यादव (निर्दलीय)
बडहरा- अशोक कुमार सिंह- सरोज यादव (निर्दलीय)
डेहरी- गुड्डू कुमार चंदवंशी- फतेह बहादुर सिंह (निर्दलीय)
चिरैया- लक्ष्मी ना. यादव- अक्षय लाल यादव (निर्दलीय)
शेरघाटी- प्रमोद कुमार वर्मा- सुरेंद्र सुमन (निर्दलीय)
बरौली- दिलीप सिंह- रेयाजुल हक राजू (निर्दलीय)
मधेपुरा- प्रो. चंदशेखर- इ. प्रणव प्रकाश (निर्दलीय)

जदयू

सीट- पार्टी उम्मीदवार- बागी उम्मीदवार

जमालपुर- नचिकेता मंडल- शैलेश कुमार (निर्दलीय)
चकाई- सुमित कुमार सिंह- संजय प्रसाद (निर्दलीय)
बडहरिया- इंद्रदेव पटेल- श्याम बहादुर सिंह (निर्दलीय)
बरबीघा- डॉ कुमार पुष्पंजय- सुदर्शन कुमार (निर्दलीय)
गोपालपुर- बुलो मंडल- गोपाल मंडल (निर्दलीय)
कदवा- दुलाल चंद गोस्वामी- आशा सुमन (निर्दलीय)
नवीनगर- चेतन आनंद- लव कुमार सिंह (निर्दलीय)

भाजपा

सीट- पार्टी उम्मीदवार- बागी उम्मीदवार

कुढनी- केदार गुप्ता- धर्मेंद्र कुमार उर्फ अबोध (निर्दलीय)
बेनीपट्टी- विनोद नारायण झा- बी झा मृणाल (निर्दलीय)

कांग्रेस

सीट- पार्टी उम्मीदवार- बागी उम्मीदवार

जाले- ऋषि मिश्रा- डॉ मशकूर उस्मानी (निर्दलीय)

लोजपा-रा

सीट- पार्टी उम्मीदवार- बागी उम्मीदवार

शेरघाटी- उदय कुमार सिंह- मुकेश कुमार (निर्दलीय)

महागठबंधन

सीट- पार्टी उम्मीदवार,पार्टी – बागी उम्मीदवार

कटिहार- सौरभ अगवाल, वीआइपी- रामपकाश महतो, राजद (निर्दलीय)
केसरिया- रण विजय, वीआइपी- पूनम देवी, राजद (निर्दलीय)
बरबीघा- त्रिशूलधारी सिंह,कांग्रेस- सतीश कुमार, राजद (निर्दलीय)

एनडीए

सीट- पार्टी उम्मीदवार, पार्टी- बागी उम्मीदवार

दिनारा- आलोक सिंह, रालोमो- जय कुमार सिंह, जदयू
मोतिहारी- प्रमोद कुमार, भाजपा- दिव्यांशु भारद्वाज, जदयू
बडहरा- राघवेद्र प्रताप सिंह, भाजपा- रणविजय सिंह, जदयू
साहेबपुर कमाल- सुरेंद्र कुमार, लोजपा- आर अमर कुमार सिंह, जदयू
महुआ- संजय सिंह, लोजपा- डॉ आसमा परवीन, जदयू
पारू- मदन चौधरी, रालोमो- अशोक कुमार सिंह, भाजपा
सकरा- आदित्य कुमार, जदयू- सचिन राम, भाजपा
उजियारपुर- प्रशांत पंकज, रालोमो- उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा
मोरवा- विद्यासागर निषाद, जदयू- अभय कुमार सिंह, लोजपा आर
कहलगांव- शुभानंद मुकेश,जदयू- पवन कुमार यादव, भाजपा

ये भी पढ़े: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

ये भी पढ़े: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

ये भी पढ़े: गोपालगंज में गरजेंगे अमित शाह और तेजस्वी, जानें कहां होंगी पीएम मोदी और राहुल गांधी की सभाएं

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel