Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान पर मोंथा तूफान का गहरा असर दिखने लगा है. भारी बारिश, तेज हवाओं और दृश्यता में आई कमी ने सियासी उड़ानें रोक दी हैं. पिछले तीन दिनों में कुल 22 हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे बड़े-बड़े नेताओं के जनसंपर्क अभियान पर ब्रेक लग गया है. मंच तैयार थे, पोस्टर लगे थे, लेकिन मौसम ने पूरा समीकरण बिगाड़ दिया.
मोंथा तूफान बना चुनावी विलेन
मोंथा तूफान ने बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. शुक्रवार को पटना सहित कई जिलों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. चुनावी रैलियों की गूंज बारिश की बूंदों में दब गई. तेज हवाओं और गीले हेलीपैड ने हेलीकॉप्टर सेवाओं को ठप कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में दृश्यता केवल 2000 मीटर रह गई, जबकि हवा की रफ्तार तीन किलोमीटर प्रति घंटे की थी .ऐसे में हेलीकॉप्टर उड़ान भरना संभव नहीं था.
सुरक्षा एजेंसियों ने भी एहतियातन किसी तरह की हवाई रैली की अनुमति नहीं दी. इसका सीधा असर राजनीतिक दलों के व्यस्त प्रचार कार्यक्रमों पर पड़ा. बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, लोजपा और वीआईपी .सभी पार्टियों के कई कार्यक्रम स्थगित करने पड़े.
तीन दिनों में 22 उड़ानें रद्द, नेताओं की रफ्तार थमी
पिछले तीन दिनों में कुल 22 हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द की गईं. सबसे ज्यादा 9 उड़ानें बीजेपी नेताओं की थीं, वहीं आरजेडी की 6, जेडीयू की 3, कांग्रेस और वीआईपी की दो-दो उड़ानें रद्द हुईं.
शुक्रवार को तो स्थिति और भी खराब रही. विभिन्न पार्टियों ने 16 हेलीकॉप्टर उड़ानों की बुकिंग कर रखी थी, लेकिन केवल दो ही उड़ानें हो सकीं. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने खगड़िया में और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने सिमरी बख्तियारपुर में सभाएं कीं. बाकी सभी बड़े नेता, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और लोजपा के चिराग पासवान शामिल हैं, अपने कार्यक्रमों में नहीं पहुंच सके.
हेलीकॉप्टर ग्राउंडेड, चुनावी सभाएं रद्द
राज्य भर में बने हेलीपैड बारिश से कीचड़ में तब्दील हो गए हैं. नतीजतन, उड़ान भरने की कोई भी संभावना नहीं बची. कई जिलों में नेताओं की सभाओं के लिए हजारों की भीड़ जुटी थी, लेकिन बारिश के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा. पटना, भागलपुर, दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर और बक्सर में निर्धारित सभाएं रद्द कर दी गईं.
चुनावी रणनीतिकारों के अनुसार, मोंथा तूफान ने सभी दलों की प्रचार योजनाओं को पुनर्गठित करने पर मजबूर कर दिया है. कई जगहों पर अब जनसभाओं के बजाय वर्चुअल या इनडोर बैठकें आयोजित करने पर विचार चल रहा है.
एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड तक सतर्कता
पटना एयरपोर्ट पर भी लगातार बारिश के कारण विमानों की आवाजाही प्रभावित रही. पिछले तीन दिनों में 22 फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई को डाइवर्ट किया गया. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, रनवे की स्थिति सामान्य रखने के लिए लगातार ड्रेनेज क्लीनिंग और रनवे ड्रायर का उपयोग किया जा रहा है.
जिला प्रशासन और एसपीजी टीमों ने भी नेताओं के हवाई रूट की सुरक्षा समीक्षा की है. कई जिलों में हेलीपैड पर पानी भरने और बिजली व्यवस्था बाधित होने की रिपोर्ट मिली है.
मौसम के कारण जमीनी प्रचार रुकने के बावजूद पार्टियां डिजिटल माध्यमों का सहारा ले रही हैं. बीजेपी और आरजेडी दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने अभियान को और तेज कर दिया है. फेसबुक लाइव, एक्स (ट्विटर) स्पेसेज और यूट्यूब प्रसारणों के जरिए जनता से जुड़ने की कोशिशें जारी हैं.अगर खराब मौसम और कुछ दिनों तक बना रहा, तो इसका असर पहले चरण के मतदान वाले इलाकों पर पड़ सकता है.
Also Read: Bihar Election 2025:PM MODI रोड शो के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद,हर गली-चौराहे पर नजर

