19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025:PM MODI रोड शो के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद,हर गली-चौराहे पर नजर

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो नवंबर को जब पटना की सड़कों पर रोड शो करेंगे, उस वक्त पूरा शहर सुरक्षा घेरे में रहेगा. हवा में ड्रोन नजर रखेंगे, सड़कों पर पुलिस के जवान तैनात होंगे और दोनों ओर समर्थकों की भीड़ प्रधानमंत्री का स्वागत करेगी.

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 2 नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे. यह कार्यक्रम शाम को दिनकर गोलंबर से शुरू होकर उद्योग भवन तक जाएगा. चुनावी माहौल के बीच यह रोड शो पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने का बड़ा मौका माना जा रहा है.
कार्यक्रम से पहले शहर की सुरक्षा अभूतपूर्व स्तर पर कड़ी कर दी गई है. एयरपोर्ट से लेकर रोड शो के समापन स्थल तक पूरे रूट पर बैरिकेडिंग, ट्रैफिक डायवर्जन और पुलिस की सघन तैनाती की गई है.

2000 जवानों की तैनाती, एसपीजी और अर्धसैनिक बल अलर्ट

पटना पुलिस ने रोड शो के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. करीब 2000 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है. एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) और अर्धसैनिक बलों के जवान भी सड़क पर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे. सुरक्षा योजना की कमान खुद डीएम त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के हाथों में है. दोनों अधिकारी शुक्रवार शाम नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज के इलाकों में पहुंचे और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही सिटी एसपी मध्य दीक्षा और ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने ट्रैफिक रूट मैप का निरीक्षण किया.

ट्रैफिक पर पूरी तरह रोक: शाम से शहर के कई रास्ते रहेंगे बंद

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान आम वाहनों के चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. दिनकर गोलंबर से लेकर उद्योग भवन तक का पूरा मार्ग शाम चार बजे से ही आम लोगों के वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. सभी वैकल्पिक रूट पर ट्रैफिक पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है ताकि भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके. साथ ही हर मोड़ और चौराहे पर अस्थायी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

रोड शो से पहले बिजली विभाग अलर्ट: ट्रांसफॉर्मर की फेंसिंग और केबल हटाने का काम तेज

प्रधानमंत्री के रोड शो रूट पर बिजली व्यवस्था को पूरी तरह सुरक्षित करने का काम चल रहा है. पेसू (पटना इलेक्ट्रिक सप्लाई यूनिट) की कई टीमें दिन-रात काम में जुटी हैं. सड़क किनारे मौजूद सभी ट्रांसफॉर्मरों की फेंसिंग की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. ओवरहेड केबल्स जो सड़क को पार कर रहे थे, उन्हें हटा दिया गया है.
जर्जर तारों को बदला जा रहा है और पोल पर लगे केबल टीवी के तारों को व्यवस्थित किया जा रहा है. जहां परेशानी आ रही है, वहां पुराने तारों को काटकर हटा दिया जा रहा है.

स्थानीय नेताओं की सक्रियता: नंद किशोर, रविशंकर और नितिन नवीन ने किया भ्रमण

इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाएंगे. रोड शो का रूट दिनकर गोलंबर, नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक तय किया गया है.

शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और मंत्री नितिन नवीन समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने इलाके का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने सड़कों पर दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से बातचीत कर रोड शो के आयोजन में सहयोग करने की अपील की.

तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में पीएम मोदी की संभावित हाजिरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में भी मत्था टेक सकते हैं. शुक्रवार को इसको लेकर एसपीजी और नगर पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार की एक गोपनीय बैठक तख्त साहिब की प्रबंधक कमेटी के साथ हुई. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई. इस दौरान कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखिवंदर सिंह और कनीय उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह मौजूद थे.
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है और परिसर में हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी.

शहर बना ‘सुरक्षा जोन’: ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी मॉनिटरिंग शुरू

शहर के रोड शो रूट को लेकर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. नाला रोड से उद्योग भवन तक के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे एक्टिव कर दिए गए हैं.
कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां संवेदनशील इलाकों में भीड़ नियंत्रित करने की रणनीति बना रही हैं.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: मोन्था तूफान के चलते 26 जिलों में बारिश की चेतावनी,7 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट,2 नवंबर के बाद बदलेगा मौसम

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel