ePaper

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव मैदान में कूदे अमेरिका के वैज्ञानिक, एनडीए ने बनाया इस विधानसभा से उम्मीदवार

14 Oct, 2025 6:58 pm
विज्ञापन
मृणाल मंजरीक

मृणाल मंजरीक

Bihar Election 2025: समस्तीपुर के वारिसनगर विधानसभा सीट से विधायक अशोक कुमार मुन्ना के पुत्र मृणाल मंजरिक इस बार JDU के प्रत्याशी है. मृणाल मंजरीक पिता की विरासत को संभालने के लिये वे इस बार मैदान में कूद पड़े हैं.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार अमेरिका के वैज्ञानिक भी मैदान में हैं. समस्तीपुर के वारिसनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. नाम है मृणाल मंजरीक, जिसे एनडीए ने उम्मीदवार बनाया है. मृणाल मंजरीक ने 14 अक्टूबर दिन मंगलवार को जदयू के सिंबल पर नामांकन दाखिल किया. मृणाल मंजरीक वर्तमान विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना मंडल के पुत्र हैं. मृणाल मंजरीक अमेरिका में साइंटिस्ट हैं.

अमेरिका की तरह बिहार क्षेत्र का करेंगे विकास

मृणाल मंजरीक ने नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मंत्री जी और पार्टी चाहती है कि पढ़ें लिखे लोग आएं. मेरा बैकग्राउंड है मैकेनिकल इंजीनियरिंग पीएचडी. मैं बाहर रहा हूं. अमेरिका में पढ़ा हूं. वहां पर काम भी किया हूं. अमेरिका में वैज्ञानिक रहा है. मैं यही कहूंगा कि पढ़ें लिखे लोगों को ही पॉलिटिक्स में आना चाहिए, ताकि जनता की प्रॉब्लम समझ सकें और उसका सलूशन भी निकाल सकें. अगर मुझे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा तो जो अमेरिका से सीखकर जो भी कुछ आए हुए है, उसी के तर्ज पर यहां विकास करूंगा.

पूर्व विधायक अशोक कुमार के पुत्र है अमेरिका का वैज्ञानिक

मृणाल मंजरीक पूर्व में संयुक्त राज्य अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहे थे, जहां उन्होंने मेकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री ली और फिर वहीं से पीएचडी किया. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद HP लैब्स कंपनी में वरीय शोध वैज्ञानिक के पद पर रहते हुए कार्य किया, जहां कार्य करते हुए उन्होंने करीब 11 अन्वेषण में पेटेंट दर्ज करवाया, भारत में भी तीन पेटेंट फाइल किया है, इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में प्रोफेसर के रूप में भी सेवा दे चुके है, लेकिन इनका दिल अपने इलाके के लिये हमेशा धड़कता था. पिता अशोक कुमार मुन्ना वारिसनगर विधानसभा से 3 बार से जदयू विधायक है. अशोक कुमार मुन्ना जाति से कुर्मी हैं.

Also Read: Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट में दिखा “भूमिहारों” का दबदबा, 71 में इतने सीटों पर बनाया उम्मीदवार

विज्ञापन
Radheshyam Kushwaha

लेखक के बारे में

By Radheshyam Kushwaha

पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें