ePaper

Bihar News: पटना में खुलेगा एक और डिग्री कॉलेज, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की घोषणा

26 Jan, 2026 2:02 pm
विज्ञापन
degree college will open Samrat Chaudhary announced

सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

Bihar News: पटना को एक और डिग्री कॉलेज मिलने वाला है. संपतचक प्रखंड के चिपुरा में यह डिग्री कॉलेज बनेगा. आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह घोषणा की. साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पक्की सड़क और शुद्ध पेयजल की समस्या का भी समाधान किया जाएगा.

विज्ञापन

Bihar News: पटना के संपतचक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चिपुरा महादलित बस्ती के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने यह घोषणा की. उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार सिंह ने उन्हें बताया है कि इस इलाके में अब तक कोई डिग्री कॉलेज नहीं है.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर एक साल के अंदर संपतचक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम को निर्देश दिया कि जमीन उपलब्ध होते ही एक सप्ताह के अंदर कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए.

पक्की सड़कों का हुआ निर्माण

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि पहले इस इलाके में आने-जाने में भारी कठिनाइयां होती थी और खराब सड़कों के कारण घंटों जाम लग जाते थे. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क का जाल बिछ चुका है. पक्की सड़कों के निर्माण से लोग अब 15 मिनट में सचिवालय तक आना-जाना कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम ने बताई सरकार की प्राथमिकता

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संपतचक इलाके में शुद्ध पेयजल की लंबे समय से हो रही समस्या का भी स्थाई समाधान किया जाएगा. हर घर तक स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए आवश्यक योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही हैं.

बिहार सरकार का क्या है लक्ष्य?

अपने भाषण में सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि छोटे-मोटे उद्योग शुरू करने के लिए सरकार दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दे रही है. सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े और उन्हें अपने राज्य में ही अवसर मिले. बंद पड़े उद्योगों को चालू किया जाएगा और बड़े पैमाने पर नए उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं. बिहार में देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया जा रहा है और वे लोग यहां उद्योग लगायेंगे. बिहार में 126 किलोमीटर लंबा मरीन ड्राइव बनने जा रहा है, जिसमें भी उद्योगपति अपना पैसा लगाएंगे.

Also Read: Bihar Train News: खगड़िया रूट पर ये ट्रेनें बदले हुए रास्ते से चलेंगी, अगले 4 दिनों तक ऐसा ही रहेगा हाल

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें