ePaper

बिहार राजस्व विभाग के इस कदम से खत्म हुआ दफ्तरों का चक्कर, SMS से मिलेगी डॉक्यूमेंट अपलोड की जानकारी

26 Jan, 2026 3:16 pm
विज्ञापन
Vijay Kumar Sinha Bihar Bhumi

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय सिन्हा

Bihar Revenue Land Reforms: बिहार सरकार ने भू-अभिलेख पोर्टल के माध्यम से जमीन के डॉक्यूमेंट को पाना आसान बना दिया है. लोग अब पोर्टल पर बारकोड दर्ज कर और पीडीएफ फाइल अपलोड कर अपनी फाइलों को वेरीफाई कर सकते हैं. प्रक्रिया पूरी होने पर मैसेज से सूचना मिलेगी.

विज्ञापन

Bihar Revenue Land Reforms: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भू-अभिलेख पोर्टल पर वेरिफाइड कॉपी की नई डिजिटल प्रक्रिया लागू की गई है. इस प्रक्रिया के तहत लोग अब अपने भूमि से जुड़े डॉक्यूमेंट की सर्टिफाइड डिजिटल कॉपी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए पोर्टल पर तय स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इससे डॉक्यूमेंट की जांच, अपलोड और वेरीफाई की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है और दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत होगी.

क्या जानकारी दी गई

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि इस प्रोसेस में चरण 4 (डॉक्यूमेंट अपलोड- भाग 1) के अंतर्गत आपको पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद अपलोड बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया फॉर्म खुलगा. इसमें कुछ जानकारी पहले से भरी होती है. इस चरण में दस्तावेज के बॉक्स का बारकोड और फाइल का बारकोड दर्ज करना होगा. सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा.

इसके बाद चरण 5 (दस्तावेज अपलोड – भाग 2) आता है. इस चरण में आपको अपने कंप्यूटर से स्कैन की गई हार्ड कॉपी दस्तावेज की पीडीएफ फाइल चुनना होगा. फाइल चुनने के बाद स्क्रीन पर दिख रही सभी जानकारियों को फिर से देखना होगा, ताकि पता चले कि अपलोड किया जा रहा डॉक्यूमेंट सही है. इसके बाद नीचे दिए गए डिक्लेरेशन बॉक्स को चेक करना जरूरी होता है. अंत में अपलोड बटन दबाकर डॉक्यूमेंट अपलोड की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद आपको तुरंत अपलोड होने का संदेश मिलेगा. इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा. इसके बाद वेरिफाइड डॉक्यूमेंट आपके पोर्टल पर मिल जायेगा. अंत में आप सामान्य प्रक्रिया का पालन करते हुए उस डॉक्यूमेंट की डिजिटल साइंड कॉपी के लिए अनुरोध कर सकेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में बदला रहेगा मौसम का हाल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें