10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट में दिखा “भूमिहारों” का दबदबा, 71 में इतने सीटों पर बनाया उम्मीदवार

Bihar Elections 2025: बिहार बिधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है. पार्टी ने इस लिस्ट में 17 OBC, 11 अतिपिछड़ा, 6 SCST और 11 भूमिहार जाति से आने वाले नेताओं को जगह दिया है.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने सभी जाति वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर टिकट दिया है. लेकिन जब आप बीजेपी की लिस्ट को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि पार्टी ने पहली लिस्ट में करीब 15 प्रतिशत सीट एक खास जाति के नेताओं को दिया है और वह जाति भूमिहार है. 

भूमिहार जाति से आने वाले इन 11 नेताओं को मिला टिकट 

बीजेपी की पहली लिस्ट में भूमिहार जाति से आने वाले जिन नेताओं को टिकट मिला है. उनमें बिस्फी से हरिवंश ठाकुर बचौल, गोरियाकोठी से देवेशकान्त सिंह, जाले से जिबेश मिश्रा, अरवल से  मनोज शर्मा, हिसुआ से अनिल सिंह, तेघरा से रजनीश कुमार, बेगूसराय से कुंदन कुमार, लखीसराय से विजय सिन्हा, वारिसलीगंज से अरुणा देवी, तरारी से विशाल प्रशांत और विक्रम से  सिद्धार्थ सौरव को टिकट मिला है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

17 OBC, 11 अतिपिछड़ा को भी टिकट 

बीजेपी ने अपनी पहली सूची में सभी वर्गों को  जगह देने की कोशिश की है. दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और महिला सभी वर्गों को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में 17 ओबीसी, 11 अतिपिछड़ा, 6 सीट SC-ST वर्ग और 9 महिलाओं को टिकट दिया गया है. 
इनपुट: अंजनी कुमार

इसे भी पढ़ें: BJP Candidates First List: भाजपा ने काटा बिहार विधानसभा अध्यक्ष का टिकट, 7 बार रहे चुके हैं विधायक

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel