Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच एनडीए के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (29 अक्टूबर) को सीवान के रघुनाथपुर में जनसभा कर विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने शहाबुद्दीन के गढ़ माने जाने वाले इलाके में आरजेडी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा,“नाम भी देखो न, जैसा नाम वैसा काम…!”
योगी ने बिना नाम लिए कहा कि आरजेडी ने जिस प्रत्याशी को रघुनाथपुर से मैदान में उतारा है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश-दुनिया में बदनाम है. सभा स्थल पर मौजूद भीड़ ने “जय श्रीराम” के नारे लगाकर उनका समर्थन किया.
राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप RJD ने किया
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में धर्म और विकास दोनों मुद्दों को साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का ‘पाप’ किया था. यूपी का उदाहरण देते हुए बोले, “समाजवादी पार्टी ने वहां राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं और बिहार में आरजेडी ने राम मंदिर आंदोलन में रथ को रोकने का काम किया था.”
उन्होंने आगे कहा, “विपक्ष की राजनीति अपराध, तुष्टिकरण और वोट बैंक तक सीमित है. जब भी मौका मिला, इन्होंने नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. लेकिन आज डबल इंजन की सरकार ने बिहार और यूपी दोनों जगह सम्मान की पहचान वापस दिलाई है.”
अब बिहार में सब बा-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि आज बिहार विकास की नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. “हमने 6,100 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम को सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग के निर्माण को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया है,” उन्होंने कहा.
योगी ने कहा कि आज बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और गरीब कल्याण योजनाओं की बाढ़ है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है — “जो बच जाता है, यूपी का बुलडोजर उसे पूरा कर देता है.”
RJD और SP पर तीखा हमला
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस का संदेश अब पूरे बिहार में पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि “आरजेडी और समाजवादी पार्टी, दोनों ही राज्यों में अराजकता और भ्रष्टाचार की राजनीति करती रही हैं. लेकिन अब बिहार और यूपी दोनों विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं.”
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहचान की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है — “हर बिहारी आज अपने गौरव और स्वाभिमान के साथ देश-दुनिया में जाता है.”
जनसभा में ‘डबल इंजन’ की हुंकार
योगी की सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. मंच से उन्होंने कहा— “डबल इंजन की सरकार जनता की सुरक्षा, सम्मान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जो लोग अराजकता फैलाना चाहते हैं, उनके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी.”
सभा के अंत में उन्होंने लोगों से अपील की— “नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को फिर से बहुमत दिलाएं, ताकि बिहार में विकास की गंगा बहे और अपराध पर बुलडोजर चलता रहे.”
Also Read: Bihar Chunav 2025: तेजस्वी का शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा एलान,जारी रहेगी बिहार में शराबबंदी

