19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी का शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा एलान,जारी रहेगी बिहार में शराबबंदी

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में शराबबंदी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है. इस बार मुद्दा उठाया है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने, जिन्होंने चुनावी मंच से एलान किया.“अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा.”

Bihar Chunav 2025: पटना में मंगलवार को महागठबंधन का संयुक्त घोषणा पत्र ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून ने पासी समाज को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जबकि ताड़ी कोई नशे वाला पेय नहीं बल्कि एक प्राकृतिक पेय है.
तेजस्वी ने कहा, “हम सत्ता के लिए नहीं, बिहार को बेहतर बनाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. जिनका मकसद बिहार को कब्जाना है, वे विकास नहीं कर सकते.”

शराबबंदी में संशोधन का वादा: पासी समाज को न्याय देने की बात

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार के शराबबंदी कानून में संशोधन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ताड़ी को इस कानून से बाहर किया जाएगा ताकि पासी समाज की आजीविका पर कोई असर न पड़े.

तेजस्वी ने कहा, “ताड़ी एक प्राकृतिक पेय है, इसमें अल्कोहल नहीं होता. लेकिन मौजूदा कानून ने इसे भी शराब की श्रेणी में डाल दिया है, जिससे हजारों परिवारों की रोजी-रोटी छिन गई है.”

उनका यह बयान बिहार के उस तबके के बीच गूंज पैदा कर रहा है, जो पिछले नौ वर्षों से शराबबंदी कानून के तहत प्रशासनिक कार्रवाई का सामना कर रहा है.

शराबबंदी की समीक्षा और गरीबों को राहत

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो ‘बिहार प्रोहिबिशन एंड एक्साइज एक्ट’ की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा—

“ताड़ी और महुआ पर आधारित पारंपरिक व्यवसायों को मद्यनिषेध कानून के दायरे से बाहर किया जाएगा. इस कानून के तहत जेलों में बंद गरीबों और दलितों को तत्काल राहत दी जाएगी.”

आरजेडी नेता ने तर्क दिया कि जो समुदाय पीढ़ियों से ताड़ी के धंधे से जुड़ा है, उसके पास न खेती की जमीन है और न कोई दूसरा रोजगार. ऐसे में प्रतिबंध अन्यायपूर्ण है और इसे हटाना जरूरी है.

2016 से लागू है पूर्ण शराबबंदी

नीतीश कुमार सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी. इस फैसले का मकसद महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक सुधार बताया गया था. लेकिन इसके बाद से अवैध शराब कारोबार और निर्दोष गरीबों की गिरफ्तारी जैसे मुद्दे लगातार चर्चा में रहे हैं.

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, बड़ी संख्या में दलित, महादलित और पिछड़े वर्ग के लोग आज भी शराबबंदी कानून के तहत जेलों में बंद हैं. इसी पृष्ठभूमि में तेजस्वी यादव का बयान, एक राजनीतिक और सामाजिक दोनों संदेश देता है.

वाम दलों का भी समर्थन

वाम दलों ने भी इस कानून में संशोधन की जरूरत बताई है. सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इसे “ढोंग” करार देते हुए कहा था कि INDIA ब्लॉक की सरकार आने पर “इस कानून की गंभीर समीक्षा की जाएगी.”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी यादव का यह बयान सिर्फ एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि एक रणनीतिक दांव है. इससे पासी समाज समेत उन पिछड़े और दलित वर्गों में सहानुभूति बढ़ सकती है जो शराबबंदी की मार झेलते रहे हैं.

इस मुद्दे पर तेजस्वी ने खुद को “सुधारवादी लेकिन व्यावहारिक नेता” के रूप में पेश किया है जो परंपरा और आजीविका, दोनों के बीच संतुलन बनाना चाहता है.

Also Read: Bihar Chunav 2025: सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार, पटना में आंगनबाड़ी सेविका बर्खास्त, सारण में तीन शिक्षक निलंबित

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel