Bihar Budget: बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज विधानसभा में नीतीश सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे. अनुमान है कि यह बजट करीब 3.15 लाख करोड़ रुपए का होगा, जो पिछले साल के मुकाबले 17% अधिक है. सूत्रों के मुताबिक, इस बजट में सरकार का मुख्य फोकस महिलाओं, किसानों और युवाओं पर रहेगा. सरकार 6 करोड़ महिलाओं के लिए खास योजनाओं की घोषणा कर सकती है, वहीं 6 लाख सरकारी नौकरियों का प्रावधान भी किया जा सकता है. हालांकि, पेट्रोल-डीजल पर राहत की उम्मीद कम है, क्योंकि सरकार वैट में कटौती के मूड में नहीं है.
क्या खास होगा इस बजट में?
- सरकारी नौकरी: सरकार 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में है. सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षक और पुलिस विभाग में होने की संभावना है.
- रोजगार और उद्योग: राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार ने 34 लाख रोजगार देने का वादा किया था. इसमें 12 लाख सरकारी नौकरी और 24 लाख निजी रोजगार शामिल हैं.
- महिलाओं के लिए योजनाएं: महिलाओं के लिए बिजनेस सब्सिडी बढ़ाई जा सकती है, खासकर दलित महिलाओं को अलग से राहत देने का प्रावधान संभव है.
- किसानों के लिए राहत: किसानों को सस्ती बिजली, ट्यूबवेल सब्सिडी और फसलों के लिए नए बीजों पर अनुदान का ऐलान हो सकता है.
- वृद्धा पेंशन: अभी बुजुर्गों को 400 रुपए प्रति माह पेंशन मिलती है, जिसे 1000-1500 रुपए तक बढ़ाया जा सकता है.
- गरीबों के लिए सीधी मदद: जातीय सर्वे के मुताबिक, बिहार में 94 लाख लोग बेहद गरीब हैं. सरकार चुनाव से पहले इन लोगों को 2 लाख रुपए की सीधी मदद देने का ऐलान कर सकती है.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर
बजट से पहले तेजस्वी का हमला
बजट पेश होने से पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा. उन्होंने मांग की कि बिहार में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह किया जाए. उन्होंने कहा, “बिहार में बिजली सबसे महंगी है, सरकार को इसे सस्ता करना चाहिए.”