Bihar Budget 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आज (सोमवार) राज्य का वार्षिक बजट 2025 पेश किया. 3 लाख 17 हजार करोड़ के इस बजट में कृषि क्षेत्र को विशेष महत्व दिया गया है. सरकार ने किसानों को राहत देने और कृषि आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं.
बिहार में 1289 बाजार समितियों के लिए सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज
बिहार सरकार ने किसानों की उपज को सुरक्षित रखने और उनके नुकसान को कम करने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज बनाने की घोषणा की है. इसके तहत 1289 बाजार समितियों के लिए अत्याधुनिक कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी. इससे किसानों को अपनी फसल को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और सही कीमत मिलने में मदद मिलेगी.
अरहर-मूंग की खरीद अब MSP पर करेगी सरकार
बिहार सरकार ने दलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अरहर और मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का फैसला किया है. यह कदम किसानों को दलहन की खेती के लिए प्रेरित करेगा और उनकी आमदनी बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
सब्जी उत्पादन समितियों का गठन
कृषि क्षेत्र में नई पहल करते हुए सरकार ने सब्जी उत्पादन समितियों के गठन की घोषणा की है. इन समितियों के माध्यम से सब्जी किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा और उनके उत्पादों को सही कीमत दिलाने की व्यवस्था होगी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
सुधा की तर्ज पर खुलेंगे ‘तरकारी आउटलेट’
बिहार सरकार ने सुधा डेयरी मॉडल पर सब्जी विक्रय केंद्र (तरकारी आउटलेट) खोलने की घोषणा की है. इससे किसानों को सीधा बाजार उपलब्ध होगा और उपभोक्ताओं को भी ताजी सब्जियाँ उचित दाम पर मिलेंगी. इन आउटलेट्स को सहकारी मॉडल पर विकसित किया जाएगा.