संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पटना लॉ कॉलेज में बीबीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स में 180 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पांच से 17 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरा जायेगा. ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट www.patnalawcollege.ac.in के माध्यम से भरा जायेगा. पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य योगेंद्र कुमार वर्मा और डॉ वीरेंद्र पासवान ने बताया कि 19 दिसंबर को नामांकन के लिए एंट्रेंस परीक्षा ली जायेगी और उसी दिन चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. इसके साथ ही 20 और 21 दिसंबर को नामांकन लिया जायेगा और 22 दिसंबर से नामांकित विद्यार्थियों की शुरू कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

