Bihar DSP Transfer: बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले सात डीएसपी का तबादला कर दिया है. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार अररिया, नवादा और पटना समेत कई जिलों में अधिकारियों की नई तैनाती हुई है. अररिया मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम को ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है, जबकि नवादा ट्रैफिक डीएसपी ऋषभ शिव रंजन को पटना के विशेष सुरक्षा दल में भेजा गया है.
पटना सीआईडी डीएसपी आकाश किशोर और एससीआरबी डीएसपी शत्रुघ्न कुमार मंडल का भी ट्रांसफर विशेष सुरक्षा दल में हुआ है. सचिवालय सुरक्षा डीएसपी मनोज कुमार सिंह को अररिया मुख्यालय डीएसपी बनाया गया है. वहीं, अररिया ट्रैफिक डीएसपी दीवान एकराम खान को कटिहार के बीसैप-7 में भेजा गया है. पटना बीसैप-1 डीएसपी राजेश रंजन को सचिवालय सुरक्षा का कार्यभार दिया गया है.


दुर्गा पूजा और चुनाव से पहले की तैयारी में जुटा प्रशासन
बिहार सरकार का मानना है कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने और चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. विशेष सुरक्षा दल और यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए इन अधिकारियों की नई तैनाती की गई है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पर्व-त्योहार के मौसम में शांति व्यवस्था कायम रखने में कोई कोताही न बरती जाए.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ कई जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट
इसे भी पढ़ें: पटना दहलाने की साजिश! 34 जगहों पर RDX लगाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार

