24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh: भारत बंद को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, वाहन रोकने या जोर-जबरदस्ती करने पर दर्ज होगा केस

भारत बंद को लेकर बिहार में अलर्ट जारी है. बुधवार को पटना समेत तमाम जिलों में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी. जानिए क्या है निर्देश...

Bharat Bandh: एससी-एसटी समाज व भीम आर्मी के बुधवार को आहूत भारत बंद को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. मुख्यालय की विशेष शाखा के डीआइजी ने सभी डीएम व एसपी को पत्र लिख कर कहा है कि अनुसूचित जातियों को प्राप्त आरक्षण कोटे में राज्यों को उप वर्गीकरण करने का प्रावधान करने के संबंध में पारित फैसले के विरोध में संगठनों ने 20 अगस्त को मशाल जुलूस व 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसमें भारी संख्या में लोगों के शामिल होने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसको देखते हुए आवश्यक कदम उठाये जाने का निर्देश दिया गया है.

भारत बंद के दौरान जनजीवन प्रभावित करने पर दर्ज होगी प्राथमिक

पटना जिला प्रशासन ने बुधवार को भारत बंद में शामिल होने वालों से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने का आग्रह किया है. डीएम ने कहा कि जोर-जबरदस्ती, यातायात बाधित करने, लोक–व्यवस्था और जनजीवन को प्रभावित करने वालों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा. ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी एसपी, डीएसपी, एसडीओ व थानाध्यक्षों को ऐसे तत्वों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Bharat Bandh 21 August 2024: क्यों है भारत बंद, क्या स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, यहां जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

पुलिस रहेगी अलर्ट पर, अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती

दलित संगठनों व भीम आर्मी के भारत बंद के एलान को लेकर पटना पुलिस अलर्ट पर रहेगी. इसको लेकर पटना पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. खास कर डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, राजेंद्र नगर स्टेशन, बैरिया बस स्टैंड आदि सभी सार्वजनिक स्थानाें पर जवानों को तैनात कर दिया गया है. उन्हें सुबह 7:30 बजे से ही अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने को कहा गया है. इसके अलावा महेंद्रू स्थित एससी-एसटी छात्रावास के पास भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

बिहार-यूपी सीमा पर चौकसी बढ़ी

गोपालगंज पुलिस भी भारत बंद को लेकर हाई अलर्ट है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिलेभर के पुलिस को अलर्ट किया है और इलाकों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. आने-जाने वालों पर निगरानी कड़ी की जा रही है. आंदोलन में किसी तरह का उपद्रव या लोगों को परेशान करनेवाले गतिविधि होने पर पुलिस सख्ती से निबटेगी.मिली जानकारी के अनुसार, भारत बंद कराने बड़ी संख्या में बाहर से भी लोग पहुंचे हुए हैं और ट्रेन व हाइवे पर वाहनों का परिचालन बाधित कर सकते हैं. पुलिस इसे लेकर विशेष अलर्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें