Australian dies in India: भारत से प्रेम करने वाले एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का शुक्रवार रात मुंगेर में निधन हो गया. खास बात यह रही कि सिडनी निवासी 91 वर्षीय डोनाल्ड सैम्स भारत में ही दफन होना चाहते थे, उन्होंने अपनी वसीयत में भी इसका जिक्र किया था. शनिवार को मुंगेर के चुरंबा स्थित कब्रिस्तान में ईसाई रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनकी पत्नी एलिस और अन्य ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक भी मौजूद थे.
मुंगेर में अचानक खराब हुई तबीयत
डोनाल्ड सैम्स 26 अन्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के साथ भारत में गंगा क्रूज यात्रा पर थे. उन्होंने 10 फरवरी को कोलकाता से पटना के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी. शुक्रवार की रात जब उनका क्रूज मुंगेर के बबुआ घाट पर रुका तो उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. क्रूज स्टाफ ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
12 बार भारत की यात्रा कर चुके थे डोनाल्ड सैम्स
डोनाल्ड सैम्स को भारत से बहुत प्यार था. उनकी वसीयत में साफ लिखा था कि उनकी मृत्यु के बाद उन्हें भारत में ही किसी ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया जाए. उनकी पत्नी एलिस सैम्स ने बताया कि उनके पिता ब्रिटिश शासन के दौरान असम में ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर थे. इसलिए वे कई बार भारत आए थे और अब तक 12 बार भारत आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार को 11 साल में क्या मिला? पीएम मोदी के दौरे से पहले RJD ने मांगा जवाब
मुंगेर में हुआ अंतिम संस्कार
मुंगेर जिला प्रशासन ने ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को डोनाल्ड सैम्स की मौत की सूचना दी. दूतावास और परिवार की सहमति के बाद प्रशासन ने ईसाई रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की व्यवस्था की. डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट और चर्च के पादरी की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी पत्नी ने भारतीय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें संतुष्टि है कि उनके पति की इच्छा पूरी हुई.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, 40 KM की रफ्तार से चलेगी हवा, IMD ने जारी किया अलर्ट