– नामांकन संबंधित विस्तृत सूचना बाद में होगी जारी
– शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में बढ़ायी गयी तिथिसंवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन आवेदन के लिए अब आठ जून तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. उच्च शिक्षा निदेशक के पत्र के आलोक में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने अधिसूचना जारी कर दी है. कुलसचिव प्रो एनके झा ने बताया कि 23 मई को उच्च शिक्षा निदेशक ने स्नातक में नामांकन के लिए तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था. इसके बाद आठ जून तक तिथि विस्तारित कर दी है. उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नालंदा व पटना जिले में अवस्थित अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी विवि के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आठ जून तक दे सकते है. इससे पूर्व 24 मई तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित थी. नामांकन की विस्तृत सूचना बाद में दी जायेगी. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अब तक 93,158 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें 88,690 आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट किये जा चुके हैं.रविवार व छुट्टी के दिनों में भी होगी नामांकन प्रक्रिया
डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि रविवार एवं छुट्टी के दिनों में भी नामांकन प्रक्रिया होगी. इसके लिए सभी काॅलेजों को निर्देशित किया गया है. नामांकन के समय एनआरआइ, वार्ड, डोनर, खेल, फाइन आर्ट, एनसीसी, एनएसएस, आर्मी, एक्स आर्मी के लिए भी कोटा निर्धारित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है