26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निफ्ट में आकांक्षा को मिला 20 लाख का पैकेज

निफ्ट पटना में प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है. कई स्टूडेंट्स को बेहतर प्लेसमेंट मिला है. 2025 में पासआउट हो रहे कई स्टूडेंट्स को सात से 20 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिला है.

संवाददाता, पटना

निफ्ट पटना में प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है. कई स्टूडेंट्स को बेहतर प्लेसमेंट मिला है. 2025 में पासआउट हो रहे कई स्टूडेंट्स को सात से 20 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिला है. निफ्ट पटना की छात्रा आकांक्षा गोयल को सबसे अधिक 20 लाख रुपये का पैकेज मिला है. वहीं, कनुप्रिया गोयल को इंफोसिस में 8.5 लाख रुपये, विनायक शर्मा को इंफोसिस में 8.50 लाख रुपये, ऋषि सिसोदिया को 9.5 लाख रुपये, नवनीत कुमार सिंह को 7 लाख रुपये, प्रताप वीरेंद्र को 8.5 लाख रुपये, कृति कौशिक को 7.5 लाख रुपये, ईशा सावंत को 9.5 लाख रुपये और विकास कुमार को सात लाख रुपये का पैकेज मिला है. स्टूडेंट्स को फैशन डिजाइन, फैशन मैनेजमेंट, यूआइ, यूएक्स डिजाइन, मर्चेंडाइजिंग, ग्राफिक डिजाइन और अन्य कई क्षेत्रों में रोजगार के लिए प्लेसमेंट जारी है. निफ्ट डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्ट पटना शिक्षा के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बाजार के अनुसार तैयार भी कर रहा है. निफ्ट का केंद्रीकृत और सुव्यवस्थित प्लेसमेंट सिस्टम कंपनियों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आसान और लचीला बनाया है. ऑन-कैंपस प्लेसमेंट अब फिजिकल और ऑनलाइन दोनों तरीकों से हो रहा है, जिससे देशभर की बड़ी कंपनियों तक पहुंच बन रही है.

इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स से मिला सीधा ऑफर, कई कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए दे रही ऑफर :

निफ्ट के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल इंडस्ट्री-बेस्ड ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट्स के दौरान कई छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उन्हें कैंपस प्लेसमेंट से पहले ही प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिल गये. इस प्लेसमेंट सीजन में जिन प्रमुख कंपनियों ने निफ्ट पटना के छात्रों को चुना है उनमें इंफोसिस, सुधीति इंडस्ट्रीज, वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, कैंपस एक्टिववियर, ट्रेंट लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, इंफो एज, लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्रा लि (मैक्स फैशन), अरविंद लिमिटेड, मिंत्रा, वी-मार्ट रिटेल, टेक्नोस्पोर्ट और अन्य नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel