संवाददाता, पटना जिले के निजी स्कूलों में आरटीइ के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लेने की अंतिम तारीख आठ मार्च निर्धारित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि आरटीइ के तहत सभी निजी स्कूलों को आवंटित की गयी सीट के अनुसार नामांकन लेना अनिवार्य है. नामांकन लेने वाले की सूची संबंधित स्कूलों को उपलब्ध करा दी गयी है. बहुत से स्कूलों से शिकायत मिल रही है कि निजी स्कूल कुछ न कुछ बहाना बनाकर अभिभावकों को लौटा दे रहे हैं, जिसकी शिकायत अभिभावकों ने जिला शिक्षा कार्यालय से की है. निजी स्कूलों के संचालकों को पत्र लिखा जा रहा है. समय रहते बच्चों को नामांकन नहीं लेते हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. पंजीयन रद्द करने के साथ-साथ आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है