21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जिला सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध होगी कार्रवाई

गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने का आरोपसंवाददाता,पटनागेहूं खरीद में लापरवाही बरतने वाले आठ जिला के जिला सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.खगड़िया,पूर्णिया, जमुई,बेगूसराय,कटिहार,मधेपुरा, किशनगंज व लखीसराय में गेहूं की अधिप्राप्ति 10 टन से कम हुई है.नेश गोल्ड खगड़िया,रंजीत कुमार पूर्णिया,आकिब जाबेद जमुई व लखीसराय ,मिथिलेश कुमार बेगूसराय,विद्याभूषण मिश्र कटिहार,प्रशांत कुमार मधेपुरा,मनोज कुमार चौधरी किशनगंज के जिला सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने का आरोप संवाददाता,पटना गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने वाले आठ जिला के जिला सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.खगड़िया,पूर्णिया, जमुई,बेगूसराय,कटिहार,मधेपुरा, किशनगंज व लखीसराय में गेहूं की अधिप्राप्ति 10 टन से कम हुई है.नेश गोल्ड खगड़िया,रंजीत कुमार पूर्णिया,आकिब जाबेद जमुई व लखीसराय ,मिथिलेश कुमार बेगूसराय,विद्याभूषण मिश्र कटिहार,प्रशांत कुमार मधेपुरा,मनोज कुमार चौधरी किशनगंज के जिला सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. दरअसल सोमवार को सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल की अध्यक्षता में रबी विपणन मौसम 2024-25 के तहत गेहूं अधिप्राप्ति की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलावार समीक्षा की गयी.इसमें पाया गया कि राज्य में कुल निर्धारित लक्ष्य 3.50 लाख टन के विरुद्ध अब तक 492 किसानों से मात्र 1595 टन गेहूू की अधिप्राप्ति की गयी है, जो लक्ष्य की तुलना बहुत ही कम है.प्रधान सचिव ने जिन जिलों में 10 टन से कम गेहूं की खरीद हुई है उनके जिला सहकारिता पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया है.उन्होंने इन जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग के साथ-साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र का गठन करने का निर्देश दिया है. जिला सहकारिता पदा.का नाम जिला का नाम लक्ष्य किसानों की संख्या खरीद खरीद टन में टन में % नेश गोल्ड खगड़िया 4922 01 0.50 0.01 रंजीत कुमार पूर्णिया 1672 03 0.60 0.04 आकिब जाबेद जमुई 3440 02 1.20 0.03 मिथिलेश कुमार बेगूसराय 9954 01 2.00 0.02 विद्याभूषण मिश्र कटिहार 2711 03 2.00 0.07 प्रशांत कुमार मधेपुरा 6137 04 2.60 0.04 मनोज कुमार चौधरी किशनगंज 594 02 3.00 0.51 आकिब जाबेद लखीसराय 6890 02 9.50 0.14

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें