15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में बारिश से राहत या उमस की मार, दुर्गा पूजा पंडालों में कैसा रहेगा माहौल?

Aaj Bihar ka Mausam: दुर्गा पूजा के रंग और भक्ति की गूंज के बीच बिहार का मौसम भी लगातार करवट बदल रहा है. कभी रिमझिम फुहारें लोगों को ठंडक का अहसास कराती हैं तो कभी उमस पसीने छुड़ा देती है. सवाल यही है कि पूजा पंडालों में घूमते वक्त लोगों को राहत मिलेगी या उमस और गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा?

Aaj Bihar ka Mausam: आईएमडी और बिहार मौसम सेवा केंद्र की रिपोर्ट बताती है कि राज्य में बारिश का असर अब धीमा पड़ रहा है. पश्चिमी बिहार और सीमांचल में हल्की बारिश की संभावना है, मगर पटना, गया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर जैसे जिलों का मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है.

भले ही आसमान से बूंदें बरसें, उमस से राहत की उम्मीद कम है. उधर, भागलपुर में लगातार रिमझिम बारिश ने पूजा की रौनक को और बढ़ा दिया है.

मौसम की बदलती करवटें

कुछ दिन पहले तक यह आशंका थी कि दुर्गा पूजा और नवरात्र के दिनों में बारिश लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.

आईएमडी का कहना है कि 30 सितंबर और 1 अक्टूबर तक बारिश लगभग थमी रहेगी. सिर्फ कुछ सीमावर्ती इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. धूप और नमी मिलकर लोगों को पसीने से बेहाल कर देंगी.

उमस से बढ़ी असुविधा

राज्य में फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती उमस है. मौसम सेवा केंद्र ने साफ कहा है कि अगले दो दिनों तक “असुविधा का स्तर” बहुत अधिक रहने वाला है.

हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, लेकिन यह राहत देने के बजाय उमस को और अधिक चुभन भरा बना देगी. पटना और आसपास के जिलों में तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

भागलपुर में रिमझिम का असर

भागलपुर में हालात कुछ अलग हैं। यहां पिछले एक सप्ताह से लगभग रोज हल्की बारिश हो रही है. शनिवार को भी शहर में 4.8 एमएम वर्षा दर्ज की गई.अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा. 76 प्रतिशत नमी के बीच समय-समय पर गिरती बूंदों ने मौसम को सुहाना बनाए रखा. शाम के वक्त हल्की ठंडक और बारिश ने लोगों को पूजा पंडालों तक खींचा.

मौसम चाहे जैसा हो, दुर्गा पूजा की रौनक पर इसका असर पड़ना मुश्किल है. बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं की भीड़ पंडालों तक पहुंच रही है. भागलपुर के कालीबाड़ी, बूढ़ानाथ, आदमपुर और लहेरीटोला मंदिरों में शनिवार शाम से ही भीड़ बढ़ गई. आरती और भजनों के बीच बिजली की चमक और रिमझिम बूंदें माहौल को और दिव्य बना रही थीं. कई लोग भीगते हुए भी गरबा और संध्या आरती का हिस्सा बने.

कब लौटेगी जोरदार बारिश?

आईएमडी का अनुमान है कि 2 अक्टूबर से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा. इस दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तब तक बिहार के अधिकांश जिलों में उमस और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से ही काम चलाना होगा. यानी पूजा के शुरुआती दिनों में पसीने से जूझना तय है, लेकिन 2 अक्टूबर से एक बार फिर झमाझम बारिश पंडालों और सड़कों पर नजर आ सकती है.

इस समय मौसम की सबसे बड़ी तस्वीर यही है कि बारिश कम हो रही है लेकिन उमस अधिक है. पूजा पंडालों में निकलने वाले लोगों को तैयार रहना होगा—कभी पसीना परेशान करेगा तो कभी बूंदें भीगा देंगी. मौसम विभाग की चेतावनी साफ है कि 1 अक्टूबर तक छिटपुट फुहारें होंगी, फिर 2 अक्टूबर से भारी बारिश की वापसी होगी.

बिहार का मौसम फिलहाल लोगों को उलझन में डाल रहा है. पटना और मध्य बिहार के जिलों में उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा. भक्तों के लिए यह वक्त धैर्य का है—नवरात्र की भक्ति में डूबे रहिए, मौसम का रंग चाहे जैसा हो, मां दुर्गा की आराधना की रौनक कम नहीं होगी.

Also Read: Bihar: रविवार को बिहार आएंगे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel