20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: रविवार को बिहार आएंगे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Bihar: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन रविवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह राज्य के दो शहरों का दौरा करेंगे. इनमें से एक शहर राजधानी पटना तो दूसरा शहर मुजफ्फरपुर है. उपराष्ट्रपति इन दोनों शहरों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी की ओर से ज्ञान भवन में आयोजित एशिया के सबसे बड़े साहित्य उत्सव उन्मेष का रविवार को समापन होगा. ज्ञान भवन के विद्यापति सभागार में आयोजित इस चार दिवसीय उत्सव के समापन सत्र को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सचिव विवेक अग्रवाल भी शामिल होंगे.

चामुंडा स्थान भी जाएंगे उपराष्ट्रपति

पटना में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुजफ्फरपुर के कटरा का चामुंडा स्थान जाएंगे. उनके जिले में आने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. मंदिर परिसर से लेकर सड़कों की मरम्मत और सफाई का कार्य तेजी से पूरा किया गया है. हेलीकाप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड भी तैयार कर लिया गया है. भारत के उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 दोपहर 1 बजे कटरा पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति 

उपराष्ट्रपति के कटरा पहुंचने का कार्यक्रम दिन के एक बजे निर्धारित है. उनके विमान के उतरने के लिए मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर दक्षिण भदई चौक के पास एनएच-527 सी के बगल में हेलीपैड बनाया गया है. इस दौरान दो हेलीकाप्टरों से उड़ान भरकर परीक्षण भी किया गया. मार्ग की दुरूहता को दूर करने के लिए संपर्क पथों के अवरोधों को हटाया गया है. उपराष्ट्रपति बनने के बाद राधाकृष्णन का यह पहला बिहार दौरा है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में एक करोड़ 58 लाख की लागत से बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, गंदगी से मिलेगी राहत

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel