7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के एक लाख विद्यार्थियों का आधार अब भी नहीं हुआ रजिस्टर्ड

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए आधार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है.

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए आधार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. सरकारी स्कूलों की कक्षा एक से 12वीं के सभी विद्यार्थियों का आधार स्कूल में रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य है. अब तक जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के कुल 2 लाख 98 हजार विद्यार्थियों का आधार स्कूल से रजिस्टर्ड कर दिया गया है. जिले के 3 लाख 98 हजार विद्यार्थियों का आधार स्कूल से रजिस्टर्ड कराने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से दो माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. दो माह बाद भी जिले के एक लाख बच्चों का आधार रजिस्टर्ड नहीं हुआ है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को एनरोलमेंट संख्या के आधार पर सभी बच्चों का आधार रजिस्टर्ड कराने को लेकर निर्देशित कर दिया गया है. जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है उन बच्चों को आधार कार्ड बनाने के लिए नजदीकी स्कूल जहां आधार सेंटर बनाया गया है, वहां भेजकर उनका आधार कार्ड तैयार करवाने को लेकर भी निर्देशित किया गया है. जिले के निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है. पिछले चार माह में जिले के 30 हजार 308 बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया है. इसमें 5100 बच्चों का नया आधार कार्ड बनाया गया है और करीब 1900 बच्चों का आधार कार्ड अपडेट किया गया है. आधार कार्ड बनाने के लिए जिले में 46 सेंटरों का चयन किया गया है. जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो आधार सेंटर तैयार किये गये हैं. आधार सेंटर स्कूलों में ही बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel