गुस्साये लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़, चालक फरार पटना. कोतवाली थाने के जीपीओ फ्लाइओवर पर मंगलवार की रात तेज गति से आ रही झारखंड नंबर के ट्रक ने एक पैदल सवार युवक सौरभ को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. ट्रक का चक्का चढ़ने के कारण पैर कुचला गया है. इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा भी किया. हालांकि, ट्रक चालक गाड़ी से कूद कर फरार हो गया. गुस्साये लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की. हालांकि, सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा. पुलिस ने ट्रक संख्या जेएच 10 एडी 9014 को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि ट्रक मीठापुर आरओबी से होते हुए जा रहा था. इसी दौरान जीपीओ फ्लाइओवर पर बने गोल घेरा पर पैदल जा रहा युवक सौरभ मुड़ने लगा. बाइक सवार ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार गिर पड़ा और उसके पैर पर ट्रक का चक्का चढ़ गया. घटना के कारण जीपीओ फ्लाइओवर पर जाम की स्थिति हो गयी. पुलिस ने ट्रक को रास्ते से हटाया और आवागमन को सुचारु किया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिसमें पैर टूट गया है.अस्पताल भेज दिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है