11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस स्टॉप मेंटेनेंस की नयी पॉलिसी बनेगी

बिहार में बस स्टॉप बनने के बाद भी वहां गाड़ियां नहीं रूकतीं और अधिकतर बस स्टैंड खराब हालत में पहुंच जाते हैं.

प्रह्लाद कुमार, पटना बिहार में बस स्टॉप बनने के बाद भी वहां गाड़ियां नहीं रूकतीं और अधिकतर बस स्टैंड खराब हालत में पहुंच जाते हैं. बस स्टाॅप हमेशा ठीक रहे और बस स्टाॅप पर रूके. इसके लिए परिवहन विभाग ने नयी पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया है, ताकि बस स्टाॅप का लाभ यात्री परिवहन से आवागमन करने वालों को मिल सके.विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि जिस तरह से बिहार में गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, शहरों से गांव को परिवहन सेवा से जोड़ने के लिए बसें बढ़ायी गयी है. इसी कड़ी में बस स्टॉप के निर्माण से लेकर उसके रखरखाव के लिए पॉलिसी भी बनाने का निर्णय लिया गया है. विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नये मार्गों पर बसों के परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को किस तरह की परेशानी आ रही है. उसकी एक रिपोर्ट तैयार करें और नये बस स्टाॅप के लिए जगह चिह्नित करें. यात्रियों को अधिक दूर बस पकड़ने के लिए नहीं जाना पड़े और कहीं भी खड़े होकर कोई बसों को हाथ देकर नहीं रोकें.ऐसे में संख्या और दूरी के हिसाब से बस स्टाॅप के लिए जगह चिह्नित करें, ताकि जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. बस स्टाॅप के पास छोटी गाड़ियों के लिए रहेगा चार्जिंग प्वाइंट : विभाग ने कहा है बस स्टाॅप पर छोटी गाड़ियों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाये, ताकि छोटी गाड़ियों का परिचालन होने में दिक्कत नहीं हो सके. साथ ही, दिव्यांगजनों के लिए बस स्टाॅप पर सभी सुविधाएं रहें. लाइटिंग, बस टाइमिंग और शौचालय की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel