36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइब्रेरियन के खाली पदों को भरने को लेकर राज्यपाल को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा

ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की

संवाददाता, पटना ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर सार्थक संवाद हुआ. लाइब्रेरी एसोसिएशन की ओर से मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में रिक्त चल रहे लाइब्रेरियन के खाली पदों को भरने को लेकर राज्यपाल को पांच सूत्री मांग पत्र दिया गया. पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि राज्य के विश्वविद्यालय व विभिन्न कॉलेज में लाइब्रेरी का संचालन आउटसोर्स स्टाफ के द्वारा कराया जा रहा है, जबकि लाइब्रेरी का कुशल संचालन लाइब्रेरियन के द्वारा ही करने का प्रावधान यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के द्वारा पहले से तय है. इसके बाद भी नियमों को ताक पर रखकर लाइब्रेरी डेवलप के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाये जाते हैं. अधिकारी अपने निजी लोगों को रखकर लाइब्रेरी का संचालन करवा रहे हैं. विकास चंद्र सिंह ने कहा कि पांच मांगें सौंपी गयी हैं, इसमें राज्य में शिक्षा की रफ्तार को और बढ़ाने के लिए बिहार के विश्वविद्यालय व कॉलेज में लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी अटेंडेंट, पुस्तकालय प्रोफेशनल के रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाये. लाइब्रेरी साइंस के गेस्ट शिक्षक को 1000 रुपया का मानदेय प्रति क्लास दिया जाये. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय व पटना विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी साइंस का अपना डिपार्टमेंट स्थापित किया जाये व पीएचडी की पढ़ाई शुरू की जाये. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की जाये, जिससे विश्वविद्यालय के सभी कार्य पढ़ाई, परीक्षा नियमित रूप से संचालित होते रहे. प्रतिनिधिमंडल में लाइब्रेरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह, नवीन कुमार, चांदनी सिंह, लोकेश कुमार, निलेश कुमार, हर्षित राज के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel