संवाददाता,पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को लोक शिकायत के 20 मामले की सुनवाई कर समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने नौ माह में भी परिमार्जन का निबटारा नहीं करने पर संपतचक सीओ पर पांच हजार का अर्थदंड लगाने के साथ शो कॉज किया है. लोक शिकायत की सुनवाई के दौरान संपतचक प्रखंड के तारणपुर गांव के रविंद्र नाथ सिंह ने डीएम के समक्ष परिमार्जन नहीं होने के संबंध में शिकायत की. डीएम ने सुनवाई में पाया कि अंचल सीओ द्वारा इस मामले में कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गयी है. सीओ की रिपोर्ट भी अस्पष्ट व असंतोषजनक है. शिकायतकर्ता ने पटना सदर के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष पांच सितंबर 2024 को ही परिवाद दायर किया गया था.नौ महीने में भी मामला संपतचक सीओ के स्तर पर लंबित है. डीएम ने कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है. लोक शिकायत के मामले में असंवेदनशीलता के कारण सीओ पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए उनसे शो कॉज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है