पटना : बीजेपी सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से अपील की है कि कुलभूषण जाधव को रिहा कर दिया जाये. शत्रुघ्न ने नवाज शरीफ से अपील करते हुए ट्वीट किया है कि जाधव को सकुशल देश वापसी दी जाये. शत्रुघ्न ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री और पाक उच्चायुक्त से अपील करते हुए कहा है कि यह उनकी पहली और आखिरी उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान मानवता के आधार पर महाराष्ट्र के बेटे कुलभूषण जाधव की मौत की सजा को खत्म करे. पाकिस्तान दो पड़ोसी देशों के बीच की दुश्मनी को खत्म करने के लिए दोस्त के रूप में यह कदम उठायें.
It is my first-hopefully my last, nonetheless my most earnest appeal to Prime Minister of Pakistan through the hon'ble High Commissioner 1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 15, 2017
पाकिस्तान के उच्चायुक्त के जरिये शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को से अपील की है कि मौत की सजा पाएमहाराष्ट्र के सपूत कुलभूषण जाधव कोतकनीकीआधारपर नहीं बल्कि मानवता के आधार पर स्वदेश वापस भेजकर दोनों देशों के बीच उत्पन्न दुश्मनी को समाप्त कर एक दोस्त की तरफ एक कदम उठाया जाये.
Dear Mr. Sharif, your gesture will be highly lauded and will strengthen our track 2 diplomacy. It will also earn you lot of blessings..4>5
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 15, 2017
उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को संबोधित करते हुए लिखा है कि डीयर मिस्टर शरीफ आपकी ओर से उठाया गया यह कदम दोनों देशों की कूटनीति को मजबूत करने अहम भूमिका निभायेगा. इसके अलावा, आपको कुलभूषण के परिवार और उनके दोस्तों का भी आशीर्वाद मिलेगा. हालांकि, यह मामला न्याय पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत के अधीन है. फिर भी कुलभूषण जाधव की सकुशल घर वापसी की प्रार्थना की जा रही है और यह उम्मीद है कि इन प्रयासों से वह जल्द ही सुरक्षित घर लौटेंगे. ऐसा करने से सीमा पार भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों को मजबूती मिलेगी.
Dear Mr. Sharif, your gesture will be highly lauded and will strengthen our track 2 diplomacy. It will also earn you lot of blessings..4>5
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 15, 2017