पटना/भोपाल: बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी की तैयारी चल रही है. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत दिये हैं. उन्होंने नर्मदा यात्रा के दौरान कहा है कि राज्य में सिलसिलेवार तरीके से शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी. इसकी शुरुआत नर्मदा नदी के किनारे 58 दुकानें बंद करने से हो गयी है.
इस खबर के प्रकाश में आने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि इसलिए तो बिहार महान है जो हमेशा देश को दिशा दिखाता है… मुझे बिहारी होने पर गर्व है… (Proud to be a Bihari)
खबर है कि नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर तक सभी शराब की दुकानें बंद कराने के बाद अगले चरण में रिहाइशी इलाकों में दुकानें बंद कराने की योजना शिवराज सरकार की है, ख़ासकर उन इलाकों में जहां स्कूल-कॉलेज और धार्मिक स्थान हैं.
इसलिए तो बिहार महान है जो हमेशा देश को दिशा दिखाता है। Proud to be a Bihari.. https://t.co/qinP1HTEXY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2017