19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हायर एजुकेशन इंडिया रैंकिंग्स 2017: टॉप 100 में बिहार से सिर्फ आइआइटी पटना

पटना : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार को उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग (इंडिया रैंकिंग, 2017) जारी की है. इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में देश के टॉप 100 संस्थानों की रैंकिंग जारी की गयी है. नेशनल इंस्‍टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआइआरएफ द्वारा तैयार यह रैंकिंग पांच श्रेणियों में जारी हुई है, जिसमें ओवरऑल, काॅलेज, […]

पटना : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार को उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग (इंडिया रैंकिंग, 2017) जारी की है. इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में देश के टॉप 100 संस्थानों की रैंकिंग जारी की गयी है. नेशनल इंस्‍टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआइआरएफ द्वारा तैयार यह रैंकिंग पांच श्रेणियों में जारी हुई है, जिसमें ओवरऑल, काॅलेज, विश्वविद्यालय, मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग श्रेणी शामिल है. ओवरऑल व ‘विश्वविद्यालय’ रैंकिंग में पहला स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस (आइआइएससी), बेंगलुरु को मिला है. वहीं जेएनयू को ओवरऑल में छठा स्थान मिला. ओवरऑल श्रेणी में आइआइटी (आइएसएम) धनबाद को 53वां और आइआइटी पटना को 83वां रैंक हासिल हुआ है. 10 शीर्ष काॅलेजों की श्रेणी में डीयू के छह काॅलेज हैं.

इंजीनियरिंग : – टॉप – आइआइटी मद्रास,
– आइआइटी, पटना – 19वां
– आइआइटी, धनबाद – 23वां
– एनआइटी पटना और एनआइटी जमशेदपुर 101 से 150 की सूची में, पिछले साल 100 के अंदर थे.
मैनेजमेंट
– टॉप – आइआइएम अहमदाबाद
– एक्सएलआरआइ जमशेदपुर को नौवां, आइएम रांची को 25वां, बीआइटी को 53वां, एक्सआइएसएस को 75वां रैंक
कॉलेज
– टॉप – मिरांडा हाउस दिल्ली
– सेंट जेवियर कॉलेज, रांची 101-150 की सूची में
विश्वविद्यालय
– टॉप – आइआइएससी बेंगलुरु
– विनोबा भावे विवि 149वां रैंक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार (पटना) 158वां रैंक
फार्मेसी
– टॉप – जामिया हमदर्द
– बीआइटी, रांची – 12वां रैंक
– कर्नाटक टॉप पर : कर्नाटक के आठ, पश्चिम बंगाल के सात और यूपी के सात संस्थान
– रैंकिंग के पांच आधार: शिक्षण व संसाधन, शोध व पेशेवर प्रक्रियाएं, पहुंच व समावेशिता, अवर स्नातक परिणाम और अवधारणा.
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
2. आइआइटी, मद्रास
3. आइआइटी, मंुबई
4. आइआइटी, खड़गपुर
5. आइआइटी, दिल्ली
ओवरऑल रैंकिंग में बिहार
टॉप 100 : आइआइटी पटना रैंक -83
101-200 : कोई नहीं
इंजीनियरिंग में िबहार
टॉप 100 : आइआइटी पटना रैंक-19
101-150 : एनआइटी, पटना
151-200 : कोई नहीं
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel