पटना : एक विशेष अदालत ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं बिहार कर्मचारी आयोग के लिपिक संवर्ग की परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार बीएसएससी के तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार की न्यायिक हिरासत की अवधि आगामी 16 मार्च तक बढ़ा दी है. बिहार राज्य निगरानी विभाग की अदालत के न्यायाधीश बृजमोहन सिंह ने इस मामले में सुधीर कुमार के अलावा आठ अन्य के न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाकर आगामी 16 मार्च किये जाने का निर्देश दिया.
1987 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को गत 24 फरवरी को विशेष जांच टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर सरकार ने गत 3 मार्च को निलंबित कर दिया गया था. अदालत में पेश किए जाने के लिए कुमार को पटना के फुलवारीशरीफ स्थित जेल से लाया गया था. इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम की न्यायिक हिरासत की अवधि पहले ही आगामी 16 मार्च तक के लिए बढ़ायी जा चुकी है. उल्लेखनीय है कि इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने गत 24 फरवरी को सुधीर कुमार और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया था. इस परीक्षा में सुधीर कुमार के परिवार के पांच सदस्य भी अभ्यर्थी थे.