20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: लड्डू खाना पड़ गया महंगा, औरंगाबाद में जहरीली मिठाई खाने से दो मासूमों की मौत

Bihar News: एक लड्डू… और पलक झपकते ही दो मासूम जिंदगियां खत्म. औरंगाबाद के एक गांव में हुई यह घटना पूरे इलाके को हिला गई है.

Bihar News: ब्रजेश द्विवेदी,औरंगाबाद. औरंगाबाद जिले के पथरा गांव में रविवार की रात हुई दर्दनाक घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. एक छह साल के बच्चे और उसकी आठ माह की बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पूरे इलाके में शोक और डर का माहौल है. परिवार बेसुध है और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

जानिए क्या थी मौत कि वजह

औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में एक हृदय विधायक घटना से मासूम भाई – बहन की जान चली गई .घटना रविवार की रात की है. मासूम भाई – बहन की मौत के पीछे कई चर्चाएं हैं. हालांकि इन चर्चाओं के बीच विषाक्त लड्डू की अधिक चर्चा हो रही है.

मृतकों में गांव निवासी रवि भारती के छ वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार और आठ माह की बेटी अंशिका कुमारी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार देर शाम किसी व्यक्ति ने दिव्यांशु को एक लड्डू दिया .इसके बाद उसने लड्डू खाया और उसी में से अपनी मासूम बहन को भी खिलाया. कुछ समय बाद अंशिका की तबीयत बिगड़ गई और फिर जान चली गई.

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़, पुलिस जांच में जुटी

इसके बाद घर में कोहराम मच गया. पूरा परिवार शोक में ही डूबा था कि दिव्यांशु की भी तबियत बिगड़ गई. रात्रि में उसे दाउदनगर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन मध्य रात्रि उसकी भी जान चली गई. मासूम भाई-बहन की मौत के बाद पथरा गांव में ही नहीं बल्कि इलाके में सनसनी फैल गई.

पुलिस लड्डू देने वाले व्यक्ति और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी. यह मामला सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि समाज को झकझोर देने वाली घटना बन चुका है. घटना की सूचना पर दाउदनगर एसडीपीओ पथरा गांव पहुंची और पीड़ित परिवार को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया.

Also Read: Bihar News: बिहार में बनेगा तिरुपति बालाजी जैसा भव्य मंदिर,सिर्फ ₹1 में मिला 10 एकड़ प्लॉट

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel