10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहनवाज ने कहा-शहाबुद्दीन के तिहाड़ जाने से सीवान में कायम होगा अमन-चैन

पटना / गया : पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन के सीवान जेल से तिहाड़ भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शहाबुद्दीन के तिहाड़ जाने से अब सीवान में अमन चैन कायम होगा. शाहनवाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोर्ट के इस […]

पटना / गया : पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन के सीवान जेल से तिहाड़ भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शहाबुद्दीन के तिहाड़ जाने से अब सीवान में अमन चैन कायम होगा. शाहनवाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती है. बीजेपी नेता ने कहा कि शहाबुद्दीन एक तरह से सीवान जेल के अंदर से वहां केस भी प्रभावित कर रहे थे और अघोषित रूप से अपना राज चला रहे थे. शहाबुद्दीन के तिहाड़ भेजे जाने का पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने भी स्वागत किया है. आशा रंजन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि इस फैसले से लोगों को राहत मिली है. अब शहाबुद्दीन चाहकर भी गवाहों और सबूतों को प्रभावित नहीं कर पायेंगे.

कोर्ट ने सुनाया फैसला

दूसरी ओर तेजाब कांड के पीड़ितों के पिता चंदा बाबू ने कहा है कि अब डर खत्म हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लोगों में खुशी है. उन्होंने कहा कि वह प्रशांत भूषण के आभारी हैं, जिन्होंने इस फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिलते ही शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेज दिया जायेगा. शहाबुद्दीन को तेजाब कांड में उम्र कैद की सजा मिली है. शहाबुद्दीन पर 2004 में गिरीश और सतीश नाम के दो भाईयों को तेजाब से नहलाकर मारने का आरोप है.

तिहाड़ जायेंगे शहाबुद्दीन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जायेगा. पटना हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन 10 सितंबर 2016 को 11 साल बाद जेल से बाहर आये थे. आने के बाद उसने सरकार और नीतीश कुमार के खिलाफ बयान भी दिया था. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बीस दिन बाद जमानत रद्द कर दी थी और फिर से शहाबुद्दीन को जेल जाना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें