13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराबबंदी पर मानव श्रृंखला में जदयू को भाजपा का समर्थन से एनडीए में सियासत गरमायी

पटना : बिहार में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला मेंजदयू को भाजपा के समर्थन से एनडीए में सियासत गरमागयी है. एनडीए में शामिल मुख्य घटक दल लोजपा ने भाजपा के इस फैसले पर ऐतराज जताया है. लोजपा प्रमुखऔर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा […]

पटना : बिहार में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला मेंजदयू को भाजपा के समर्थन से एनडीए में सियासत गरमागयी है. एनडीए में शामिल मुख्य घटक दल लोजपा ने भाजपा के इस फैसले पर ऐतराज जताया है. लोजपा प्रमुखऔर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि इस मामलेपर एनडीए में सामूहिक फैसला होना चाहिये.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोरचा हमकेप्रमुख जीतन राम मांझीभी भाजपा के इस फैसले पर ऐतराज जता चुके है. वहीं रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा ने मानव श्रृंखला के समर्थन पर अब तक फैसला नहीं लिया है और ये फैसलाचौदह जनवरी को लिया जायेगा. पासवान ने कहा कि उन्होंने कल इस मसले परभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी से बात की है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सारे लोग एनडीए के अंग हैं ऐसे में फैसला सार्वजनिक तौर से लियाजाना चाहिये ताकि किसी को कोई ऐतराज न हो. पासवान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का तुगलकी कानून है. सीएम नीतीश कुमार बतायें कि सर्वदलीय बैठक का क्या नतीजा निकला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel