पटना : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बुधवार को पटना पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई की.बादलने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में हम तीन चौथाई सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ किसी का मुकाबला नहीं है.
गौर हो कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर देश-विदेश से श्रद्धालु पटना साहिब आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के लिए पहुंच रहे हैं. बादल से पहले पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मंगलवार को यहां आए थे. उन्होंने सीएम नीतीश से भी मुलाकात की थी. इस दौरान अमरिंदर ने नीतीश कुमार से पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए न्योता भी दिया. इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी यहां आ चुके हैं.