Advertisement
नीतीश कुमार की अमित शाह से नहीं हुई मुलाकात : मोदी
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है. ऐसे तो मिलना जुलना सामान्य बात है. नीतीश कुमार की केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात होती रही है. मोदी एक दैनिक अखबार में शाह और नीतीश […]
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है. ऐसे तो मिलना जुलना सामान्य बात है. नीतीश कुमार की केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात होती रही है. मोदी एक दैनिक अखबार में शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात संबंधी प्रश्न का जवाब दे रहे थे. विधान परिषद के पहले दिन की कार्यवाही संपन्न होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी को भाजपा का समर्थन और नोटबंदी पर नीतीश कुमार के समर्थन से भाजपा और जदयू के बीच किसी तालमेल जैसी कोई बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि शरद यादव का बयान नोटबंदी के खिलाफ है. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय नेता हरिवंश का लेख नोटबंदी के समर्थन में है. तकलीफ के बावजूद जनता के बीच इस मुद्दे पर विरोध नहीं है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में धान की खरीद और एससी-एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के मुद्दे को सदन में गंभीरता से उठायेगी. इसमें राज्य हित के अन्य मुद्दे भी शामिल होंगे. इसके लिए पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक होगी. नोटबंदी की वजह से धान खरीद प्रभावित होना कुतर्क है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि चारा घोटाले के सजायफ्ता लालू यादव तथा अनेक घोटालों को जन्म देने वाली कांग्रेस को नोटबंदी और कालेधन पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement