पटना : पटना हाइकोर्ट कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट की भरती करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुल 19 पदों पर भरती की जानी है. स्नातक पास 18 से 37 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तिथि: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर है. शुल्क 7 नवंबर और डॉक्यूमेंट अपलोड 8 नवंबर तक कर सकते हैं. आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को 500 रुपये चुकाने होंगे. वहीं एससी-एसटी को 200 रुपये लगेंगे. शुल्क डेबिट-क्रेडिट या फिर इ-चालान के जरिये जमा किया जा सकता है.
पे-स्केल: पद का पे-स्केल 5200-20200 रुपये है. ग्रेड पे 2400 रुपये प्रति महीना है. योग्यता: स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही कम से कम 6 महीने का कंप्यूटर में डिप्लोमा और 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा, कंप्यूटर और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.