पटना : बिहार के गया में रोडरेज की चर्चित घटना में 19 वर्षीय छात्र आदित्य सचदेवा की हत्यामामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की जमानत याचिका पर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. हाई कोर्ट में सीजे आइए अंसारी इस मामलेमें सुनवाई करेंगे.
इससे पहले बीते दिनोंइस हत्याकांड में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बिंदी यादव को जमानत मिल गयी है. बिंदी यादव इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव का पिता है. उसपर साक्ष्य छिपाने का आरोप है और वे इस मामले में मई 2016 से ही जेल में थे.
उल्लेखनीय है कि बीते मई में रोडरेज के मामूली विवाद में गया के एक व्यवसायी के बेटे आदित्य सचदेव की हत्या का आरोप रॉकी यादव पर लगा है. इस मामले में रॉकी के पिता बिंदी यादव और उसकी मां जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के अंगरक्षक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गयाथा. बाद में मनोरमा देवी को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अभी वे जमानत पर जेल से बाहर है.

