पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 60वीं-62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सोमवार या मंगलवार (12 या 13 सितंबर) को विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा. बीपीएससी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है. आयोग की सोमवार या मंगलवार को होने वाली बैठक में एप्रुवल के बाद इसे जारी कर दिया जायेगा.
60वीं-62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 694 पदों के लिए होगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. पर्व की वजह से बीपीएससी अक्तूबर महीने तक आवेदन लेने का विचार कर रहा है. बीपीएससी आवेदनों की स्क्रूटनी करने के बाद जनवरी या फरवरी 2017 में इसकी पीटी परीक्षा लेगी. आयोग पीटी परीक्षा के बाद इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों
से मेंस परीक्षा के लिए हार्ड कॉपी में आवेदन लेगी.
आयोग का कहना है कि पीटी परीक्षा हो या फिर मेंस, उसका मूल्यांकन ऑनलाइन लेने की तैयारी की जा रही है. इस पर बाद में फैसला लिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जैसे कंपार्टमेंटल परीक्षा की कॉपियों को स्कैन कर उसका मूल्यांकन कराने मन बनाया है, उसी प्रकार बीपीएससी भी पीटी के बाद मेंस परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करायेगा.
नवंबर-दिसंबर में होगी इंटर स्तरीय पदों की परीक्षा
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पहले इंटर स्तरीय पदों की परीक्षा नवंबर-दिसंबर महीने में होगी. आयोग ने इसके लिए अंतिम चरण की तैयारी कर रही है और इसी महीने परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया जायेगा. 12,140 इंटरस्तरीय पदों के लिए यह परीक्षा होगी. इसके लिए 22 लाख आवेदन आये हैं. यह परीक्षा चार चरणों में होगी. उम्मीद है कि 13, 20, 27 नवंबर या फिर चार, 11, 18 दिसंबर को यह परीक्षा होगी. इंटरस्तरीय पदों के लिए एक सितंबर 2014 को ही विज्ञापन निकला था और ऑनलाइन आवेदन भी लिये गये थे. आवेदन लेने के दो साल बाद ही इसकी परीक्षा हो पा रही है.