21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब स्टिंग में फंसे नरकटियागंज के कांग्रेस विधायक विनय वर्मा

पटना/बेतिया: राज्य में पूर्ण शराब पीने और पिलाने को लेकर सोमवार को नरकटियागंज के कांग्रेस विधायक विनय वर्मा सुर्खियों में आ गये. एक टीवी चैनल की स्टिंग में इसका दावा किया गया, जिसमें विनय वर्मा ने अपने घर में शराब रखने और पीने की दावत देने की बात कही है. करीब 10 मिनट के स्टिंग […]

पटना/बेतिया: राज्य में पूर्ण शराब पीने और पिलाने को लेकर सोमवार को नरकटियागंज के कांग्रेस विधायक विनय वर्मा सुर्खियों में आ गये. एक टीवी चैनल की स्टिंग में इसका दावा किया गया, जिसमें विनय वर्मा ने अपने घर में शराब रखने और पीने की दावत देने की बात कही है. करीब 10 मिनट के स्टिंग आॅपरेशन में विधायक को यह कहते दिखाया गया कि उनके आवास पर शराब पीने में कोई परेशानी नहीं होगी.
उन्होंने सवाल-जवाब के क्रम में शराब के कई ब्रांड के नाम भी गिनाएं. नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने विनय वर्मा के स्टिंग को लेकर राजधानी से नरकटियागंज तक सत्ता के गलियारे में चर्चा रही. इधर, विनय वर्मा ने प्रभात खबर से कहा कि उन्हें जानबूझ कर फंसाया गया है.

उन्होंने बताया कि वह टी-टोटलर हैं. कभी शराब को हाथ नहीं लगाया है. वर्मा ने कहा कि उन्हें फंसाने में भाजपा की साजिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि स्टिंग करने वाले ने कहा कि यह एक समाचार चैनल से आये हैं. पटना के चाणक्य होटल में लंबी बात हुई. हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबंबदी की पहल के लिए खूब तारीफ की. लेकिन, उसे नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि जिस दिन सदन में सकल्प लिया गया सबसे पहले हमसे ही चैनल वालों ने सवाल किया. हमने कहा, मेरा संकल्प है- न पीते हैं और न पिलाते हैं. शायद यही बात किसी को लग गयी और मुझे फंसाया गया. सवाल पूछने वाले ने कहा कि नेपाल के इलाके में शराब मिलती है तो मैने कहा कि हां वहां मिलती है. इसे ही उलटा-पुलटा कर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें