21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में असहिष्‍णुता का दौर : नीतीश

जितेंद्र औराही हिंगना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में एक वातावरण बनाने की कोशिश हो रही है. यह असहिष्णुता का दौर है. हैदराबाद में दलित छात्र को आत्महत्या करनी पड़ी. जेएनयू के छात्र को देशद्रोही करार देकर जेल में डाल दिया गया. आपको इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है. राज्य के लोग […]

जितेंद्र
औराही हिंगना से
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में एक वातावरण बनाने की कोशिश हो रही है. यह असहिष्णुता का दौर है. हैदराबाद में दलित छात्र को आत्महत्या करनी पड़ी. जेएनयू के छात्र को देशद्रोही करार देकर जेल में डाल दिया गया. आपको इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है. राज्य के लोग आपस में भाईचारे का माहौल बनाये रखें और राज्य के विकास में हाथ बटाएं. वह बुधवार को अमर कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु के 39वें स्मृति दिवस पर औराही हिंगना में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य में यदि सद्भाव व भाईचारे का माहौल रहेगा, तो बिहार को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकेगा. बिहार ने हमेशा से देश को एक नयी दिशा दी है. आज राज्य में शराबबंदी लागू की गयी है.
राज्य का माहौल बदल रहा है. इसे देखते हुए अन्य प्रांतों में भी शराबबंदी के लिए आवाज उठने लगी है. उन्होंने कहा कि हम अपने सात निश्चयों को पूरा करने की ओर चल पड़े हैं. पहला निश्चय महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देकर पूरा कर लिया है. एक अक्तूबर से उच्च शिक्षा पानेवाले छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसमें छात्रों के खाते में चार लाख रुपये ऋण के रूप में दिया जायेगा. इसके अलावा 20 से 25 वर्ष के छात्र व बेरोजगारों को प्रतिमाह एक हजार रुपये की मदद दी जायेगी.
जनता की मांग पर शराबबंदी : शराबबंदी के लिए राज्य में बने माहौल की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए महिलाओं ने भरपूर सहयोग किया है. हमने चुनाव पूर्व वादों को पूरा किया है. पहली अप्रैल से देशी व मसालेदार शराब को बंद करने के बाद राज्य की जनता ने ही मांग की कि इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाना चाहिए. अब पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गयी है.
अब बिहार का माहौल बदल रहा है. शराबबंदी के बाद राज्य के लोग खुश हैं. सभी स्तरों के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों से शपथ ली गयी है. स्कूली बच्चों ने अपने अभिभावकों से शपथ ली. शराबबंदी के बाद छोटे-छोटे झगड़े और घरेलू हिंसा में कमी आयी है. सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये के राजस्व की चिंता नहीं कर राज्य की जनता के स्वास्थ्य व उसकी अर्थव्यवस्था की चिंता की है. अब लोग खुशहाल होंगे.
उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा और वे इस पैसे का सदुपयोग करेंगे. अर्थव्यवस्था बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाओं ने शराबबंदी के लिए आंदोलन छेड़ दिया है. तमिलनाडु में चुनाव होनेवाले हैं. वहां जयललिता ने कहा दिया है कि सरकार बनी, तो वहां भी शराब बंद हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रेणु जी ने जो कल्पना की थी, वह साकार होता दिख रहा है.
बदल रहा है कोसी
रेणु की रचनाओं में जिस कोसी की विभीषिकाओं का जिक्र किया गया है, वह आज बदल रहा है. आज इस इलाके में चारों ओर हरियाली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पुल-पुलिया का निर्माण, बिजली आदि पर निरंतर काम होता रहेगा.
शराबबंदी होने से सरकार को अचानक राजस्व का घाटा तो हुआ है, लेकिन आनेवाले समय में सब ठीक हो जायेगा. इस मौके पर फारबिसगंज के पूर्व विधायक वे रेणु के पुत्र पद्म पराग राय वेणु, रानीगंज के विधायक अचमित ऋषिदेव, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व विधायक विनोद राय के अलावा जदयू के जिलाध्यक्ष संजय कुमार राणा, नौशाद आलम, अनंत राय आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें