11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे

पटना : सिने अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना और हाजीपुर में कल आयोजित कार्यक्रमों में पारिवारिक हादसे के कारण शामिल नहीं हो सकेंगे. शत्रुघ्न ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि वे व्यक्तिगत और अपरिहार्य कारणों से कल यानी 12 मार्च को पटना और हाजीपुर […]

पटना : सिने अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना और हाजीपुर में कल आयोजित कार्यक्रमों में पारिवारिक हादसे के कारण शामिल नहीं हो सकेंगे. शत्रुघ्न ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि वे व्यक्तिगत और अपरिहार्य कारणों से कल यानी 12 मार्च को पटना और हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकेंगे. शत्रुघ्न के बडे भाई भरत सिन्हा की पत्नी शीला सिन्हा कल गुडगांव में अपने आवास में लटकी हुई पायी गयी थीं. लंदन में रह रहे चिकित्सक भरत सिन्हा ने 25 साल पूर्व शीला से अलग हो गये थे. पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने कहा कि उनका पूरा परिवार एक हादसे के कारण गम में डूबा हुआ है. ऐसे में उनके लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आना संभव नहीं हो पायेगा.

प्रधानमंत्री कल पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी समारोह के समापन समारोह तथा उसके बाद हाजीपुर में रेलवे के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मध्य रेल :इसीआर: द्वारा जारी किए गए एक विज्ञापन में कार्यक्रम में शामिल होने वालों में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी प्रकाशित किया गया है. शत्रुघ्न के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर जतायी गयी असमर्थता से निश्चित तौर पर चर्चा का विषय बनेगा क्योंकि हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें दरकिनार कर दिए जाने के कारण उन्होंने अपनी पार्टी के विरुद्ध नाराजगी जतायी थी.

शत्रुघ्न ने अपने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पक्ष में बयानबाजी कर भाजपा के लिए असहज स्थिति उत्पन्न कर दी थी पर उन्होंने कभी भी प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ नहीं कहा और उन्हें कई अवसरों पर ‘डैशिंग, डाईनेमिक और एक्शन हीरो पीएम’ बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें