पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पटना शहर के पीरबहोर थाना में पदस्थ सहायक अवर निरीक्षक संतोष चौबे को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 40,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा.
ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीरबहोर थाना अंतर्गत बिहारी साव लेन निवासी इनायत अली ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि संतोष कुमार चौबे शस्त्र का दूकान खोलने के लिए अनुज्ञप्ति जांच प्रतिवेदन भेजने के लिए उनसे 50,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
परिवादी के आरोप का सत्यापन कराये जाने के क्रम में परिवादी द्वारा अनुरोध करने पर आरोपी 40,000 रुपये लेकर उनका काम करने को तैयार हो जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में गठित ब्यूरो की एक टीम ने इनायत अली से 40,000 रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए पटना मेडिकल कालेज के गेट नंबर- 2 के सामने से आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त से पूछताछ के बाद पटना व्यवहार न्यायालय स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.

