14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना ट्रेनिंग कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम से कर सकेंगे बीएड की पढ़ाई

पटना ट्रेनिंग कॉलेज को वर्ष 2030 तक बहुविषयक उच्च शिक्षा संस्थान में परिवर्तित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.

-2030 तक बहुविषयक विषय की होगी पढ़ाई, उच्च शिक्षा संस्थान बनाने का प्रस्ताव पारित

संवाददाता, पटना

पटना ट्रेनिंग कॉलेज को वर्ष 2030 तक बहुविषयक उच्च शिक्षा संस्थान में परिवर्तित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. यह निर्णय कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल (सीडीसी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो वासे जफर ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के प्रावधानों के अनुरूप पटना ट्रेनिंग कॉलेज का बहुविषयक स्वरूप विकसित किया जायेगा. इसका उद्देश्य चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आइटीइपी)-बीए बीएड, बीएससी बीएड, एवं बीकॉम बीएड को अनिवार्य रूप से प्रारंभ करना है. कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल ने एनसीटीइ एवं यूजीसी द्वारा सुझाये गये तीन विकल्पों पर विचार-विमर्श के बाद यह स्पष्ट निर्णय लिया कि पटना ट्रेनिंग कॉलेज को स्वतंत्र रूप से बहुविषयक उच्च शिक्षा संस्थान में परिवर्तित किया जायेगा. किसी अन्य संस्थान के साथ विलय या अस्थायी सहयोग का विकल्प अस्वीकार कर दिया गया.

ऐतिहासिक विरासत बनी निर्णय का आधार

परिषद ने कॉलेज की ऐतिहासिक पहचान, शैक्षणिक विरासत और पर्याप्त भूमि उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए इस विकल्प को सर्वोत्तम माना. उल्लेखनीय है कि पटना ट्रेनिंग कॉलेज की स्थापना वर्ष 1908 में हुई थी और यह देश के सबसे प्राचीन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है. पटना ट्रेनिंग कॉलेज बिहार एवं झारखंड राज्य विश्वविद्यालय प्रणाली में शिक्षक शिक्षा का पहला अंगीभूत महाविद्यालय है.

विस्तृत प्रस्ताव और डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति

कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल ने सर्वसम्मति से प्राचार्य को यह अधिकार दिया कि वे पटना विश्वविद्यालय को भेजे जाने के लिए बहुविषयक उच्च शिक्षा संस्थान में परिवर्तन का विस्तृत प्रस्ताव तैयार करें. साथ ही, आधारभूत संरचना के विकास के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए किसी पेशेवर एजेंसी की सेवाएं लेने का निर्णय भी लिया गया, जिसका व्यय कॉलेज के आंतरिक संसाधनों से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel