संवाददाता, पटना प्रेमचंद रंगशाला में अंतरविद्यालय क्विज प्रतियोगिता ज्ञानमंथन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन वनबंधु परिषद एवं आध्यात्मिक सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसमें पटना के 16 विद्यालयों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया. वनबंधु परिषद के अध्यक्ष गणेश खेतड़ीवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता पटना में चौथी बार आयोजित की गयी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपरा, इतिहास एवं आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति रुचि विकसित करना है. आध्यात्मिक सत्संग समिति के अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में रामायण, महाभारत, भारतीय शास्त्र, संस्कृति एवं महापुरुषों से जुड़े प्रश्न पूछे गये. क्विज मास्टर अनिल सर्राफ व सुनीता सर्राफ ने संचालन किया. प्रतियोगिता में न्यू एरा पब्लिक स्कूल ने प्रथम, पटना कान्वेंट ने द्वितीय व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

